बेटी की हत्या कर ब्यूटीशियन ने फांसी लगा ली...:भोपाल में घर में सो रहा था ITI टीचर पति; मां घर आई तो पता चला

 


भोपाल। अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी तीन साल की बेटी को दुपट्टे से फंदे पर लटका दिया और उसके बाद खुद भी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार सुबह 7 से 9 बजे के बीच होना बताई जा रही है. घटना के समय महिला का पति दूसरे कमरे में सो रहा था. सुबह मां घर लौटी तो बेटी को फंदे पर लटका देखा. दोनों को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा होता

बेटी को फांसी पर लटकाया, फिर खुद झूल गई मां:अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि "'वर्षा राउत पत्नी राजेंद्र राउत बैतूल के पांढुर्ना की रहने वाली थी. करीब चार साल पहले दोनों की शादी हुई थी. उनकी तीन साल की एक बेटी प्रास्वी थी. वर्षा करीब तीन महीने पहले वर्षा अपने पति और बेटी के साथ रूपनगर अशोका गार्डन स्थित मायके में आकर रहने लगी थी. वह ब्यूटीशियन का काम करती थी. उसका पति एक निजी शिक्षण संस्थान में नौकरी करता है''. पड़ोसियों ने बताया है कि पति पत्नी के बीच किसी तरह का कोई विवाद नहीं था.

बेटी और नातिन को फांसी पर लटके देखा:पिछले दिनों वर्षा की मां ममता कटारा हिल्स में रहने वाली छोटी बेटी के घर चली गई थी. वह गुरुवार सुबह करीब नौ बजे वह घर लौटी. दरवाजा खटखटाने पर राजेंद्र ने उठकर दरवाजा खोला और वापस जाकर लेट गया. ममता जब बेटी के कमरे में पहुंची तो वर्षा और उसकी बच्ची को फांसी के फंदे पर लटका देखकर उनकी चीख निकल गई. आवाज सुनकर राजेंद्र कमरे से बाहर आया और आसपास के लोग भी आ गए. दोनों को फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मां-बेटी दोनों को मृत घोषित कर दिया. शाम को पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं.

झांकी दिखाने की जिद पर बेटी को मारे थे थप्पड़:प्रारंभिक पूछताछ में राजेंद्र राउत ने पुलिस को बताया कि 'बुधवार रात करीब दस बजे बेटी झांकी दिखाने के लिए बोल रही थी. रात ज्यादा होने पर अगले दिन चलने का बोला तो वह जिद करने लगी थी. इस पर वर्षा ने गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिए थे, कुछ देर रोने के बाद बेटी सो गई थी. इसके अलावा कोई विवाद नहीं हुआ'. बेटी को झांकी दिखाने को लेकर पत्नी नाराज थी या कुछ और मामला था, यह साफ नहीं है.


वर्षा ने सुबह पानी भरने के बाद लगाई फांसी:अशोका गार्डन थाने के टीआई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि 'गुरुवार सुबह वर्षा ने घर का पानी भरा था. करीब सात बजे उसने आसपास के लोगों से कचरे वाली गाड़ी के बारे में भी पूछा तो पता चला कि कचरा गाड़ी पहले ही मोहल्ले से कचला लेकर निकल गई है. उसके बाद वह घर के अंदर चली गई थी. सुबह करीब 9 बजे जब वर्षा की मां कटारा हिल्स से घर लौटी तो वह फंदे पर लटकी मिली. इसके बाद ही खुदकुशी के बारे में पता चल सका. परिजनों के विस्तृत बयान होने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा. टीआई ने बताया कि वर्षा के मायके वालों और ससुराल पक्ष दोनों से पूछताछ की जानी है. हालांकि अभी तक किसी तरह का पारिवारिक विवाद होने की बात सामने नहीं आई है'.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल