उल्टा लटका दूंगा, अगर..." : शिवराज चौहान के मंत्री ने अफ़सर को दी धमकी, ऑडियो क्लिप वायरल


 मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा सरकारी अधिकारी को धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ऑडियो में MP सरकार में मंत्री रामखेलावन पटेल ने खुलेआम धमकी देते हुए सरकारी अधिकारी को कहा कि मान जाओ नहीं तो उल्टा करके लटका देंगे.

मामले में सतना के अमरपाटन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज विश्वकर्मा का आरोप है कि उन्हें एक ढाबा संचालक और उसके साथियों ने मिलकर पीटा, अगवा करने की कोशिश की. लेकिन थाने पहुंचने पर उन्हें 5 घंटे बैठाकर रखा गया और FIR दर्ज नहीं हुई. विश्वकर्मा का कहना है कि उन्होंने दो व्यापारियों के यहां सैंपलिंग की, जिसके बाद उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई. रिश्वत लेने से मना करने पर उन्हें कथित तौर पर मंत्री का फोन आयाअधिकारी नीरज विश्वकर्मा के अनुसार सरकार के मंत्री अधिकारियों को कथित तौर पर कार्रवाई ना करने के लिए धमका रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को श्योपुर जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी को निलंबित कर दिया. एक हफ्ते के भीतर ही लापरवाही करने वाले जिला आपूर्ति अधिकारियों के निलंबन की मुख्यमंत्री की ये तीसरी कार्रवाई है. बता दें कि रामखेलावन पटेल सतना के अमरपाटन विधानसभा सीट से जीतकर मंत्री बने हैं.


.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल