जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित


 अरूण गुप्ता ब्यूरो सीधी।

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

--------

जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक- सांसद श्रीमती पाठक

-------

     सांसद रीती पाठक की अध्यक्षता में तथा विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना हम सभी के लिए आवश्यक है। हमारी थोड़ी सी लापरवाही से हम प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में कई अपनों को खो देते हैं। इन दुर्घटनाओं एवं जन हानियों को रोकने के लिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाना आवश्यक है। सांसद ने जनजागरूकता अभियान के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। सांसद ने दोपहिया वाहनों में हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहनों में अनिवार्य रूप से सीट बेल्ट लगाने का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

  बैठक में विधायक धौहनी कुसमी श्री टेकाम द्वारा धौहनी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत चमराडोल एवं अन्य स्थानों में सड़क दुर्घटनाओं के कारण हो रही जन हानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के लिए कहा गया। 

  कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों में जिला पुलिस द्वारा अनुशंसित 42 ब्लैक स्पॉट स्थानों पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात विभाग तथा सड़क निर्माण एजेंसियों को भ्रमण कर आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे स्थानों में गति नियंत्रण के लिए अवरोधक लगाने, यातायात चिन्ह लगाने, मार्गों में आवश्यक सुधार करने तथा विजिबिलिटी को बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने समस्त निर्माण एजेंसियों को बारिश के कारण सड़कों में आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य एक सप्ताह में करने के निर्देश दिए हैं।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूलों बसों में सेफ्टी मापदंडों के लिए विद्यालय संचालकों एवं वाहन मालिकों को निर्देशित किया गया है। शासन द्वारा जारी सुरक्षात्मक उपायों को नहीं अपनाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जिले में मानव दुर्व्यवहार के विरुद्ध विशेष ड्राइव चलाई जा रही है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं विभागों से अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

  बैठक में नगरपालिका क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए सतत रूप से निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी चिन्हित स्थानों में नो पार्किंग के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। हाथ ठेला व्यापारियों को चिन्हित स्थानों में व्यवस्थित करने तथा यातायात को अवरुद्ध करने एवं निर्देशों का पालन नहीं करने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही बसों, ऑटो, भारी वाहनों के आकस्मिक जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि सड़कों में पशुओं के आवारा घूमते पाए जाने पर संबंधित पशु पालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत आदेश प्रसारित किए गए हैं। 

  बैठक में वनमंडलाधिकारी क्षितिज कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले, उपखण्ड अधिकारी सिहावल नीलाम्बर मिश्रा, गोपद बनास नीलेश शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, यातायात प्रभारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल