रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन परियोजना की सांसद ने की समीक्षा


 अरूण गुप्ता ब्यूरो सीधी।

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

-------

रेलवे परियोजना में बाधा पहुंचाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए -सांसद श्रीमती पाठक

-------

     सांसद Riti Pathak द्वारा रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे परियोजना जिले के प्रगति एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण परियोजना है। इस कार्य में बाधा पहुंचाने वाले लोगों को इसके महत्व के विषय में समझाइश दी जाए। आवश्यकता पड़ने पर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने इस कार्य में पुलिस विभाग को भी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए कहा है।

  सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल लाईन कार्य अतिशीघ्र पूर्ण हो। भू-अर्जन का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर जमीन को रेलवे विभाग को हस्तांतरित की जाए जिससे कार्य को पूर्ण किया जा सके। इसके साथ ही छूटे हुए रकबों के भू-अर्जन के कार्य में प्रगति लाएं। विवादित रकबों के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए विवादों को निराकृत करायें। सांसद ने कहा कि रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए बजट का अभाव नहीं है। रेलवे लाइन निर्माण समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर नियमित संवाद बनाकर एक टीम के तरह कार्य करने की आवश्यकता है। रेल लाईन का कार्य समय से पूर्ण करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि कार्य हेतु पर्याप्त राशि उपलब्ध है उसका उपयोग करे तथा कार्य में प्रगति लाएं। यह कोशिश की जाए कि रेलवे लाइन के निर्माण का कार्य अनावश्यक रूप से बाधित नहीं हो।  

    कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने बताया कि रीवा-सीधी-सिंगरौली रेलवे लाइन में जिले के 91 ग्राम प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 90 ग्रामों के भू-अर्जन की कार्यवाही पूर्ण हो गयी है। शेष एक ग्राम के भू-अर्जन की कार्यवाही प्रचलन में है। उन्होंने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा दी गई जानकारियों के आधार पर कार्य बाधित करने वालों का समझाइस देकर कार्य प्रारंभ कराए गए हैं। आगे भी यदि कोई समस्या आती है तो वह जानकारी साझा कर सकते हैं।कलेक्टर श्री खान ने कहा कि ऐसी जमीन जिसका अर्जन किया जा चुका है, उस पर कार्य को रोकने का अधिकार किसी भी व्यक्ति को नहीं है। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया है कि रेलवे परियोजना के कार्य के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

 बैठक में चीफ इंजीनियर अशोक कुमार, वनमंडलाधिकारी क्षितिज कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी सिहावल नीलाम्बर मिश्रा, गोपद बनास नीलेश शर्मा, चुरहट एस पी मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल