जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओ को गोद भराई के साथ नौनिहालो को पोषक भोजन कराकर स्वस्थ होने की कामना की


सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

जनपद जालौंन 29 अगस्त 2022 जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया।

 जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्र शिवपुरी, वार्ड-25 मंशापूर्ण हनुमान मन्दिर के सामने में आंगनबाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया। केन्द्र पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निर्मित पोषण व्यंजनों एवं केन्द्र पर उपलब्ध बच्चों के खिलौने, पोस्टर, बैनर एवं साफ-सफाई का अवलोकन किया। तदोपरान्त मन्तशा पुष्पा, संजना, तबस्सुम एवं आशमा आदि गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा परी, राहिब, अदिबा, शिवांश एवं उमर आदि बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। उक्त कार्यक्रम के बाद केन्द्र पर निर्मित पोषण वाटिका में आंवला एवं नींबू का पौधा रोपण भी किया गया।

जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर मिलने वाले ड्राई राशन के साथ-साथ गर्भवती/धात्री महिलायें, किशोरी बालिकायें एवं लाभार्थी बच्चे अपने खान-पान में अधिक से अधिक पोषण तत्वों से भरपूर हरी सब्जियों के अलावा फलों एवं दूध आदि का सेवन करें। उन्होंने कहा कि गर्भवती एवं धात्री महिलायें साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें तथा सेनेटरी पैड आदि का उपयोग करें। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अपने बच्चों को जरुर भेंजे जिससे आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले लाभों से लाभान्वित हो सकें। जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले लाभों से अवगत कराते हुये सभी अभिभावकों तथा लाभार्थियों से अपील की है कि नियमितरुप से आंगनबाड़ी केन्द्र पर अपने बच्चों को जरुर भेंजे अन्त में सभी लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण किया गया तथा केन्द्र पर उपस्थित बच्चों को जिलाधिकारी ने पोषण से भरपूर पोषण पोटली वितरित की तथा अपनी ओर से बच्चों को झूलने के लिये आंगनबाड़ी केन्द्र को झूला भेंट किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक रमाकान्त दोहरे, आदर्श तिवारी, मुख्य सेविका कमलेश स्वर्णकार, सम्पत देवी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री रानी देवी, सहायिका सूरजवती आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल