विद्या भारती आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न



राहुल भिलाला प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल मध्यप्रदेश

नलखेड़ा 30 जुलाई 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा में नगरीय एवं ग्रामीण आचार्यों का दक्षता वर्ग रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय रामेश्वर जी तेजरा सचिव आगर ग्राम भारती शिक्षा समिति आगर आदरणीय मनोज जी चतुर्वेदी सीएमएस के प्राचार्य आदरणीय गोविंद जी व्यवस्थापक सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा आदरणीय पवन जी चतुर्वेदी समिति सदस्य सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा आदि उपस्थित रहे मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में आचार्य परिवार को बताया कि भैया बहिनों का सर्वांगीण विकास हो एवं हमारा भी विकास हो इस हेतु प्रांत की योजना के अनुसार मासिक दक्षता वर्ग का आयोजन किया है जिसमें हम प्रशिक्षित हो सके एवं भैया बहनों को प्रशिक्षित कर अच्छा अध्यापन करा सके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने भारतीय संस्कृति को जागृत करने हेतु भैया बहनों को अपने संस्कृति के बारे में बताना चाहिए दितीय सत्र में निखिल जी राठौर के द्वारा विद्यालय सॉफ्टवेयर के बारे में आचार्य दीदियों के लिए उपयोगी जानकारी ऑनलाइन बताई गई एवं श्री ईश्वर सिंह जी सोलंकी प्रधानाचार्य ने आईसीटी के बारे में विस्तार से बताया कि आज के इस आधुनिक युग में डिजिटल होना अति आवश्यक है तृतीय सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नर्सरी से द्वादशी तक समुहश: अध्यापन कराया गया चतुर्थ सत्र में अलग-अलग इकाईश: पूर्व माह की समीक्षा की गई और आगामी माह की योजना बनाई गई जिसमें संकुल के नगरीय एवं ग्रामीण विद्यालय के 110 संख्या का वर्ग संपन्न हुआ

वर्ग के मुख्य सचेतक श्री नितेश जी जैन रहे कार्यक्रम संचालन एवं परिचय ललित पाठक वर्ग एवं संस्था के प्राचार्य संतोष यादव ने शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं शारीरिक प्रभारी कालूराम जी कुंभकार संकुल प्रमुख आभार प्रधानाचार्य श्री ईश्वर जी सोलंकी द्वारा माना गयाविद्या भारती आचार्य दक्षता वर्ग संपन्न आज दिनांक 30 जुलाई 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा में नगरीय एवं ग्रामीण आचार्यों का दक्षता वर्ग रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय रामेश्वर जी तेजरा सचिव आगर ग्राम भारती शिक्षा समिति आगर आदरणीय मनोज जी चतुर्वेदी सीएमएस के प्राचार्य आदरणीय गोविंद जी व्यवस्थापक सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा आदरणीय पवन जी चतुर्वेदी समिति सदस्य सरस्वती विद्या मंदिर नलखेड़ा आदि उपस्थित रहे मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में आचार्य परिवार को बताया कि भैया बहिनों का सर्वांगीण विकास हो एवं हमारा भी विकास हो इस हेतु प्रांत की योजना के अनुसार मासिक दक्षता वर्ग का आयोजन किया है जिसमें हम प्रशिक्षित हो सके एवं भैया बहनों को प्रशिक्षित कर अच्छा अध्यापन करा सके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने भारतीय संस्कृति को जागृत करने हेतु भैया बहनों को अपने संस्कृति के बारे में बताना चाहिए दितीय सत्र में निखिल जी राठौर के द्वारा विद्यालय सॉफ्टवेयर के बारे में आचार्य दीदियों के लिए उपयोगी जानकारी ऑनलाइन बताई गई एवं श्री ईश्वर सिंह जी सोलंकी प्रधानाचार्य ने आईसीटी के बारे में विस्तार से बताया कि आज के इस आधुनिक युग में डिजिटल होना अति आवश्यक है तृतीय सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार नर्सरी से द्वादशी तक समुहश: अध्यापन कराया गया चतुर्थ सत्र में अलग-अलग इकाईश: पूर्व माह की समीक्षा की गई और आगामी माह की योजना बनाई गई जिसमें संकुल के नगरीय एवं ग्रामीण विद्यालय के 110 संख्या का वर्ग संपन्न हुआ

वर्ग के मुख्य सचेतक श्री नितेश जी जैन रहे कार्यक्रम संचालन एवं परिचय ललित पाठक वर्ग एवं संस्था के प्राचार्य संतोष यादव ने शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं शारीरिक प्रभारी कालूराम जी कुंभकार संकुल प्रमुख आभार प्रधानाचार्य श्री ईश्वर जी सोलंकी द्वारा माना गया

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल