मैनपुरी में सांप को डंडों से पीट-पीटकर मारा, इलाके में अफवाह- नागिन की मौत का बदला लेने आया था नाग


 उत्तर प्रदेश के मैनपुरी स्थित बरनाहल इलाके के कस्बा सोथरा में पिछले दो महीने से चल रहे नाग-नागिन के आतंक का आखिरकार अंत हो गया। पिछले दो महीनों में एक ही परिवार के दो लोगों की सांप के काटने से मौत के बाद पूरे इलाके में आतंक था। बीती रात घर में सांप फिर घुस आया जिसके बाद घरवाले रात भर जागते रहे और सुबह होते ही बायगीरों को बुलाकर नाग को पकड़वा दिया गया और उसे मार दिया गया। गौरतलब है कि 24 जुलाई को भी बायगीरों ने हमलावर नागिन को पकड़कर जिंदा जला दिया था।

जानकारी के मुताबिक कस्बा बरनाहल के कटरा मोहल्ला में रहने वाले तालिब को 23 जुलाई की रात 12 बजे के करीब एक नागिन ने डस लिया था। नागिन के हमले में उसकी मौत हो गई। इससे करीब डेढ़ महीने पहले तालिब के भतीजे की मौत भी इसी नागिन के हमले में हो गई थी। नागिन ने घर की एक भैंस को भी मार दिया था। 24 जुलाई को आए बायगीरों ने इस नागिन को खेतों से पकड़ा और जिंदा जलाकर मार दिया। नागिन की मौत होने के बाद परिवार के लोग राहत महसूस कर रहे थे लेकिन शुक्रवार की शाम एक नाग घर के पास स्थित खेतों में निकल आया और कुछ देर खेतों में घूमने के बाद घर के अंदर घुस गया।

दहशत में परिवार और आसपास रहने वाले लोग

शुक्रवार को घर के अंदर नाग को देखा गया तो परिवार के लोग दहशत में आ गए और पूरी रात एक घर के तखत पर बैठकर रात गुजारी। शनिवार की सुबह बायगीरों को बुलाकर घर में घुसे नाग को पकड़ लिया गया और बाद में बायवीरों ने उसे मार दिया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ के आसपास जमा हो गई लोगों में अफवाह फैल गई कि नागिन की मौत का बदला लेने के लिए नाग आया था। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी कि जो नाग नागिन के साथ रहता था वही नाग पकड़ कर मारा गया है या कोई दूसरा नाग आया था। इस नाग की मौत होने के बाद पीड़ित परिवार की दहशत और बढ़ गई है। आसपास रहने वाले लोग भी इस घटना से परेशान हैं।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल