नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा , नशीली सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार


 

 अरुण गुप्ता सीधी।

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

वरिष्ठ पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव ऑपरेशन संजीवनी के तहत लगातार नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं बीते 2 दिन पहले ही तीन लाख रुपये के लगभग की नशीली सिरप पर कार्रवाई कोतवाली पुलिस के द्वारा की गई है। वहीं कप्तान के निर्देशानुसार यह कार्रवाई जिले भर में जारी है जहां बीते 31 जुलाई को कमर्जी पुलिस के द्वारा 80 सीसी नशीली सिर्फ जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। इस पूरे कार्रवाई में पुलिस कप्तान मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कमर्जी ने अपने टीम सउनि पीएल टांडिया शिवपाल सिंह दिवाकर सिंह प्रधान आरक्षक लल्लू विश्वकर्मा आरक्षक सोनू यादव तथा चालक प्रधान आरक्षक अजय सिंह के साथ पूरे कार्रवाई को अंजाम दिया है।

  ये है पूरा मामला

 कमर्जी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद हसन उम्र 21 साल साकिन खोरबा टोला थाना कमर्जी का अवैध रूप से बिक्री हेतु कफ सिरफ ग्राम खोरबा टोला में रखा है उक्त सूचना की तस्दीक की गई तो तस्दीक पर सही पाये जाने पर रेड कार्यवाही की गई है रेड कार्यवाही दौरान आरोपी मोहम्मद हसन साबिर से उक्त स्थान पर 80 शीशी ऑनरेक्स नशीली कफ सिरप कीमती 12 हज़ार रुपए मिली जिसे बरामद की जाकर आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एवं ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय अपराध होने से थाने पर आरोपी मोहम्मद के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल