छिंदवाड़ा में पति-पत्नी ने बेटा-बेटी के साथ केरोसीन डालकर आग लगाई, दंपती की मौत


 

छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश। हर समस्या के समाधान के लिए आत्मघाती कदम उठाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते प्रदेश में आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अब ऐसा ही एक ताजा मामला मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आया है। यहां एक परिवार ने केरोसीन डालकर आग लगाई, जिसमे दंपती की मौत हो गई है।

मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा का :

ये मामला छिंदवाड़ा के बालाजीनगर इलाके का है। छिंदवाड़ा जिले में एक परिवार सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। यहां पति (विनोद पाठक), पत्नी (कंचन पाठक) ने दो बच्चों ( बेटे प्रतीक पाठक और बेटी अपर्णा पाठक) के साथ मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर है। बेटा खतरे से बाहर है।

शुरुआती जांच में आर्थिक दिक्कत की वजह सामने आ रही :

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, पुलिस के मुताबिक- शुरुआती जांच में आर्थिक दिक्कत की वजह सामने आ रही है। विनोद पाठक कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड थे। इस मामले में पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है।

राज्य में आपराधिक गतिविधियों के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन इन मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं। बताते चलें कि आज ही भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के हॉस्टल में रहने वाले इंजीनियरिंग छात्र का शव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नजदीक पेड़ पर लटका मिला है। यहां स्टूडेंट का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। छात्र इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल