गांव गांव जाकर जनता के समस्याओं का कर रहे समाधान , धौहनी विधायक का दो टूक: जनता के काम में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे



अरुण गुप्ता सीधी

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम गांव गांव जाकर चौपाल के माध्यम से जनता के समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। जहां अधिकारियों तथा कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है बीते 31 जुलाई को धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत अमहिया पहुंचे है। जहाँ ग्रामीणों के द्वारा विधायक कुंवर सिंह टेकाम को बताया गया कि अप्रैल महीने में खलिहान में आग लगने से 13 किसानों की फसल जलकर खाक हो गई है जहां पटवारी मौके पर आया था लेकिन आज तक कोई भी राहत राशि नहीं मिल मिली है। जहां पूरे मामले को जानने के लिए विधायक ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रोहित सिंह परिहार को फोन कॉल किए थे। तब कार वाली मजिस्ट्रेट के द्वारा विधायक को जानकारी दी गई कि ग्राम अमहिया में अप्रैल महीने में आगजनी की पूरी घटनाक्रम है। जहां पटवारी नॉर्मल तरीके से निरीक्षण करके चला गया और जनता की समस्याओं के दस्तावेज पर कुंडली मारकर बैठ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने की घटना है लेकिन पटवारी की लापरवाही रवैया के कारण 4 महीने बाद अमहिया 29 जुलाई को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को आगजनी की कागजात सौंपा गया है। मतलब पटवारी की लापरवाही इतनी थी कि 4 महीने बीत जाने के बावजूद ग्रामीणों की समस्याओं की फाइल पर पटवारी कुंडली मार कर बैठा था जहां विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर जनता के काम में गड़बड़ी करोगे तो बक्से नहीं जाओगे वही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रोहित सिंह परिहार के द्वारा एक हफ्ते के अंदर इसका निराकरण करने का आश्वासन दिए है।

हवा उगलता हैंडपंप

धौहनी विधायक कुमार सिंह टेकाम को अमहिया ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि अमहिया में पूर्व से तीन हैंडपंप है लेकिन वह पानी की जगह हवा उगल रहे हैं। किसी ने पाइप नहीं डाली है तो किसी में अन्य खराबी है जहां विधायक ने नाराजगी जताते हुए तत्काल पीएचई विभाग वालों को फोन करके फटकार लगाई है। विधायक ने समस्या का समाधान करते हुए ग्रामीणों को कहा कि जो हैंडपंप सुधारने लायक है उनको सुधार किए जाएंगे तथा जहा सुधार लायक नहीं होंगे उस जगह पर नया हैंडपंप लगाया जाएगा। जहां पानी की समस्या का समाधान होते देख ग्रामीणों ने काफी खुशी जताई है।


नदहा में दो हैंड पंप का मिला सौगात

ग्राम पंचायत नदहा के इमली टोला में बसे हरिजन बस्ती में पानी की समस्या एक लंबे अंतराल से है जहां हरिजन बस्ती के लोग अभी भी आधा किलोमीटर चलकर पानी लेकर जाते हैं विधायक ने समस्या का समाधान करते हुए कहा कि एक हैंडपंप दक्षिण टोला स्थित हरिजन में महीने के अंदर लगवा दिया जाएगा तथा दूसरा हैंडपंप सोनबरसा स्थित रमाकांत मिश्रा के घर के पास लगाया जाएगा उल्लेखनीय है कि बढ़ते पानी की समस्या को लेकर विधायक ने जिस तरह से जनता का काम कर रहे हैं वह सराहनीय योग्य है। इस पूरे मामले पर एक बात तो साफ़ तौर पर निकल कर सामने आई है कि अधिकारी तथा कर्मचारियों की लापरवाही से जनता का समस्या समाधान होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

विधायक का दो टूक

धौहनी विधायक कुंवर सिंह के काम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता मुझे विधायक चुनी है इसलिए जनता के काम में किसी भी तरह की लापरवाही करने वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस दरमियान विधायक कुंवर सिंह टेकाम के साथ भाजपा नेता इंद्र प्रकाश गुप्ता छोटे गोतरा डॉ यूके श्रीवास्तव समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल