एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भी मिले धमकी भरे पत्र लिखा-''आराम से फिल्में बनाओ नहीं तो जनाजे उठेंगे''


 अभिनेत्री स्वरा भास्कर को भी मिली है। दरअसल, स्वरा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक गुमनाम चिट्ठी उनके मुंबई के वर्सोवा स्थित घर पर मिली है। इस चिट्ठी में स्वरा को जान से मारने की बात की गई है। अभिनेत्री ने चिट्ठी मिलने के बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। 

क्या लिखा है गुमनाम चिट्ठी में

हिंदी में लिखी गई इस चिट्ठी में अभिनेत्री स्वरा भास्कर को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसमें अभिनेत्री को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वह वीर सावरकर का अपमान करना बंद करें और केवल अपनी फिल्मों पर ध्यान दें। चिट्ठी भेजने वाले ने अपने नाम की जगह खुद को देश का नौजवान बताया है। उसने खत में लिखा, 'अपनी भाषा को मर्यादा में रखो। आराम से अपनी फिल्में बनाओ वरना जनाजे उठेंगे।' 

सावरकर पर कर चुकीं हैं ट्वीट

देश के राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आईं स्वरा के कई बयानों पर बवाल भी हो चुका है। साल 2017 में अभिनेत्री ने एक सावरकर को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘सावरकर ने ब्रिटिश सरकार से माफी मांगी। जेल से रिहा होने के लिए गुहार लगाई। यह निश्चित रुप से वीर नहीं हैं।

इसके अतिरिक्त अभिनेत्री ने 2019 में भी एक वीडियो के साथ एक ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘सबसे कायर बहादुर की बनाई निर्माण योजना “वीर” सावरकर को समझें।‘ 

बता दें कि बीती रात स्वरा भास्कर ने उदयपुर हत्याकांड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था। उन्होंने घटना पर अपना गुस्सा प्रदर्शित करते हुए लिखा था, ‘घोर निंदनीय, कानून के अनुसार अपराधियों के साथ तुरंत और सख्ती के साथ निपटना चाहिए। जघन्य अपराध… अनन्यापूर्ण, जैसा कि अक्सर कहा जाता है, अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं तो अपने आप से शुरुआत करें। बीमार राक्षस।‘

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल