जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी संत रविदास वार्ड के घरों में दस्तक देने पहुंची,विकास के नाम पर युवाओं को अवैध शराब जुआ और सट्टा के कारोबार में धकेला ।

 


अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल 

_________________________________________________

बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया

- रेखा चौधरी

सागर/ नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी अपनी टीम के साथ पूरा जोर लगा रही हैं। उन्होंने अपने प्रचार अभियान के तहत बुधवार को कीचड़ और गंदगी से सरोबार संत रविदास वार्ड के घरों में दस्तक देकर महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन और वार्ड पार्षद के लिए भगवती नरेंद्र अहिरवार को भारी मतों से जिताने की अपील की। 

    चुनावी अभियान में जुटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के संत रविदास वार्ड पहुंचने पर पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार नरेंद्र मिश्रा कल्लू पटेल रेखा ठाकुर मुन्ना लाल प्रजापति जगदीश अहिरवार मुरलीधर अहिरवार अरुण बाल्मीकि दुर्गा महाजन टीकाराम दाऊ समीम भाई जान गब्बर राय कोमल दाऊ कल्लू मिठाई अनूप प्रभूदास चौधरी संजू अहिरवार पप्पू श्रीवास्तव आदि ने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। गाजे- बाजे के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं और पुरुषों के साथ जब वे रविदास वार्ड की तंग गलियों में पहुंची तो यहां पर लोगों ने भाजपा शासित नगर निगम के 25 साल के विकास की असली तस्वीर दिखाई।



 विकास के नाम पर यहां अवैध शराब जुआ और सट्टा के कारोबार में युवाओं को धकेला जा रहा है। यहां की गरीबों को बीएलसी योजना के नाम पर धोखा देकर भाजपा से जुड़े बिचौलियों और दलालों को योजना का बेजा लाभ दिया गया है। कीचड़ और गंदगी से सरोबार गलियों में रहने वाले लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर मिले। उन्होंने भाजपा द्वारा दिए गए इस नरकीय जिंदगी को समाप्त कर खुशहाल और स्वस्थ जनजीवन बनाने के लिए कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रीमती निधि सुनील जैन व वार्ड के विकास को संकल्पित पार्षद प्रत्याशी भगवती नरेंद्र अहिरवार को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

                                    

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल