शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के कारण उद्योगपति मध्य प्रदेश नहीं आता, इसलिए बढ़ रही बेरोजगारी: कमलनाथ,

 


प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल 

----------------------------------------------

झूठ, घोषणा और टेलीविजन से नहीं बनता कोई 

शहर स्मार्ट सिटी: कमलनाथ

-----------------------------------------------

जबलपुर में कमलनाथ ने किया रोड शो और मां नर्मदा पूजन

---------------------------------------------

जबलपुर /भोपाल 30 जून 2022 ,जबलपुर मध्य प्रदेश की संस्कारधानी है। यह मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र भी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा करते हैं। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि झूठ, घोषणाएं और टेलीविजन से कोई शहर स्मार्ट सिटी नहीं बन जाता, स्मार्ट सिटी के लिए टेलीविजन की नहीं विजन की जरूरत होती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही। पत्रकार वार्ता से पूर्व श्री कमलनाथ ने ग्वारीघाट में मां नर्मदा का पूजन किया और नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया।

श्री कमलनाथ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जबलपुर का मास्टर प्लान बनाते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि 2032 में शहर की आबादी कितनी होगी और शहर की जरूरतें किस तरह की होंगी। तकनीकी भाषा में कहें तो इसे शहर की कैरीइंग कैपेसिटी कहते हैं। लेकिन यह सब बातें शिवराज सिंह चौहान की समझ में नहीं आती और वह झूठ पर झूठ बोलने के सिवा दूसरा कोई काम नहीं करते।

श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश पांच राज्यों से घिरा हुआ राज्य है। यहां की अपनी खासियत और जरूरतें हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार है कि कोई उद्योगपति मध्य प्रदेश में उद्योग लगाना नहीं चाहता। किसी शहर में एक उद्योग लगता है तो उसके साथ दूसरे अन्य कारोबार भी पैदा हो जाते हैं और इससे रोजगार सृजन होता है। एक उद्योग लगता है तो दूसरा गाड़ी खरीदता है, कोई दुकान खोलता है तो कोई ट्रांसपोर्ट का काम करता है। इस तरह से एक उद्योग के चारों तरफ बहुत सी आर्थिक गतिविधियां संचालित होने लगती है, इससे युवाओं को रोजगार मिलता है। लेकिन शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार के कारण ना कोई उद्योग आता है, ना निवेश आता है और ना युवाओं को रोजगार मिल पाता है।

श्री कमलनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। इससे 97 लाख लोगों को फायदा पहुंचा। उनकी सरकार किसान कर्ज माफी की दूसरी किस्त जारी करने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही सरकार गिर गई।

श्री कमलनाथ ने कहा कि 16 महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और तब प्रदेश की स्थिति को बदला जाएगा। आज की स्थिति में प्रदेश बेरोजगारी में नंबर वन है, महिला अत्याचार में नंबर वन, भ्रष्टाचार में नंबर वन है और किसानों की बदहाली में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में इस समय चालाकी, नौटंकी, कलाकारी और झूठ की राजनीति भारतीय जनता पार्टी कर रही है। लेकिन जनता भाजपा की इस राजनीति को अच्छी तरह समझ गई है।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल