माना हो तुम बेहद हसीन...' गा रहे थे एडवा बशीर, मंच पर ही हुआ निधन


 एडवा बशीर का 87 साल की उम्र में निधन

कंसर्ट के दौरान मंच पर ही टूट गईं सांसें

मलयाली के मशहूर गायक एडवा बशीर का निधन हो गया है. एडवा बशीर का निधन एक कंसर्ट के दौरान स्टेज पर ही हो गया. जिस समय एडवा बशीर ने अंतिम सांस ली, वे बॉलीवुड के मशहूर गायक केजे येसुदास का गीत 'माना हो तुम बेहद हसीन...' गा रहे थे. एडवा बशीर के निधन की खबर से मलयाली फिल्म इंडस्ट्री और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

जानकारी के मुताबिक केरल के अलप्पुझा शहर के टाउन हॉल में ब्ल्यू डायमंड आर्केस्ट्रा के गोल्डन जुबली पर 28 मई की रात एक कंसर्ट आयोजित किया गया था. इस कंसर्ट में बड़ी तादाद में दर्शक पहुंचे थे. एडवा बशीर इसी कंसर्ट में मंच से गीत गा रहे थे. किसी भी अनहोनी से अनजान संगीत प्रेमी एडवा बशीर के गीतों पर झूम रहे थे.

एडवा बशीर 1978 में आई हिंदी फिल्म टूटे खिलौने का मशहूर गीत 'माना हो तुम बेहद हसीन, ऐसे बुरे...' गा रहे थे. गीत गाते-गाते बशीर अचानक मंच पर ही बैठने लगे. बैठने की कोशिश में वे गिर गए. माइक उनके हाथ से छूट गया. आसपास के लोग मंच की ओर दौड़ पड़े. एडवा बशीर को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

एडवा बशीर को अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. 87 साल के एडवा बशीर के निधन से केरल के संगीत प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई. गौरतलब है कि एडवा बशीर मलयाली फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगर थे ही, साथ ही वे ब्ल्यू डायमंड्स नाम से आर्केस्ट्रा भी चलाते थे. केरल में आर्केस्ट्रा को पॉपुलर बनाने के पीछे एडवा बशीर की बड़ी भूमिका मानी जाती है.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल