नगर मझौली में खुलेआम चल रहा है ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट का कारोबार


 सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

नगर मझौली में बगैर किसी रजिस्ट्रेशन के आटो पार्ट्स की दुकानों का अंबार लगा हुआ है हर गली मुहल्ले में जहा पर ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट आयल टायर ट्यूब बगैर पक्के बिल बगैर लाइसेंस लाइसेंस के बेचा जा रहा है।

 व्यापारीयों द्वारा किस प्रकार से आम जनता को ब्रांडेड कंपनी के नाम पर दुबलीकेट आयल टायर ट्यूब बेंचे जा रहे हैं। बगैर किसी बिल के जीएसटी के नाम पर बिल नहीं दिए जाते

ग्राहक के मांगने पर भी

। मझौली के जबलपुर रोड चौबे मार्केट में अनिल पटेल आटो पार्ट्स की दुकान पर जब मोटरसाइकिल का टायर डलवाया, एम ,आर, एफ, कंपनी 3/18/ प्लाई का लेने पर न ही बिल दिया गया और न ही कोई गारंटी।जब एम आर एफ कंपनी के टायर ट्यूब का बिल मांगा गया तो। दुकानदार द्वारा साफ मना कर दिया गया।

वहीं नकली आयल और टायर ट्यूब का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। 

वहीं दूसरी ओर ब्रांडेड टायर ट्यूब कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट बेचे जा रहे हैं । ब्रांडेड कंपनी के नाम पर जनता को किस तरह मूर्ख बनाया जा रहा है। खुलेआम यहां देख सकते हैं। मझौली में बगैर लाइसेंस रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से चल रहे सर्विस सेंटर धुलाई सेंटर ।

आखिर प्रशासन क्यों नहीं करती कोई कार्रवाई।

 भारत सरकार कहती है कि 1 माचिस भी लेने पर बिल लेना चाहिए । वहीं दूसरी ओर यहां पर खुलेआम दुकानदारों द्वारा ब्रांडेड कंपनी के नाम से सामान बेचा जा रहा है ।ग्राहक के मांगने के बावजूद यहां पर बिल नहीं दिए जा रहे हैं ‌।

जिस पर जिला प्रशासन कोई कार्रवाई करेगी या यूं ही चलता रहेगा जनता के साथ। 

आखिर कब तक सरकार ब्रांडेड कंपनी के नाम पर आम जनता को लूटा जाएगा बिल मांगने पर तो पक्का बिल भी दिया जाना चाहिए। बावजूद इसके यहां पर कोई बिल नहीं दिया जाता। कहीं जीएसटी के नाम पर यहां नहीं देते। अधिकतर मार्केट में जितने भी दुकान है कि किसी के पास लाइसेंस नहीं है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल