भीषण गर्मी में तीन साल के बच्चे को पेड़ के नीचे छोड़ गया कोई, पास में मिले 10 रुपए और दो जोड़ी कपड़े


 राजगढ़ जिला अस्पताल में पेड़ के नीचे तीन साल का एक मासूम 2 जोड़ी कपड़े के साथ पड़ा मिला। चिलचिलाती धूप और भूख के कारण वह बिलख रहा था। डॉक्टर का कहना है कि मासूम मानसिक और शारीरिक विक्षिप्त है। फिलहाल उसे बच्चा वार्ड में भर्ती किया है।

जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरएस माथुर ने दैनिक भास्कर को बताया कि रविवार दोपहर अस्पताल परिसर में स्थित वृद्धा आश्रम के सामने वाले नीम के पेड़ के नीचे 3 साल के मासूम के बच्चे की रोने की आवाज सुन कर भीड़ लगी गई थी। लोगों और स्टाफ ने हमें इसकी सूचना दी। हम वहां पहुंचे तो बच्चा भूख और गर्मी के कारण रो रहा था। हमने बच्चे के परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया।

मानसिक और शारीरिक विक्षिप्त है बच्चा

जब सब ने बच्चे को पहचानने से इनकार कर दिया तो हमने उसकी जेब और पालिथीन खंगाली। इस दौरान मासूम के पास से देखने पर बच्चा मानसिक और शारीरिक विक्षिप्त दिखाई दिया, जिसके पास 2 जोड़ी कपड़े, 10 रुपए और पानी की एक बोतल मिली।

फिलहाल बच्चों को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है बच्चा अभी स्वस्थ है। वहीं चाइल्ड लाइन टीम और पुलिस बच्चे के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल