ज्ञान गंगा- ॐ टीम बुक डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव


 अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

नई किरण स्कूल गुरग्राम दिल्ली-एनसीआर 28-04-2022 श्रीमति रश्मि राय, ॐ टीम सदा श्रीमती उर्मिला चौकसे और श्री सुरेश कुमार चौकसे (माताज़ी- पिताज़ी) के गुरुमंत्र शिक्षा का दान, महादान के विचारो , मार्गदर्शन से साथ ही स्पोर्ट्स गुरुजी श्री जे एस साहनी सर, महासचिव, राष्ट्रीय आइस स्केटिंग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद; से ॐ टीम ने ज्ञान-गंगा बुक डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव शुरू किया।

श्रीमति रश्मि राय, संस्थापक निर्देशक ॐ टीम और उपाध्यक्ष हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन हमेशा पवित्र पुस्तक ** श्रीमद भगवद गीता का पालन करती है ** जिसके अनुसार जो भी इस दुनिया में आता है, निश्चित रूप से एक दिन जाना है। आत्मा को कभी भी नष्ट नहीं किया जा सकता है । कर्म ही पूजा है।

ज्ञान गंगा; ॐ टीम बुक डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव में टीम ने पुस्तकों को इकट्ठा करने और वितरित करने का प्रयास किया (शारीरिक, डिजिटली, या किसी अन्य तरीके से) और महिला - बच्चों में किताब पढ़ने व शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।


गौरी राय, ॐ टीम और राष्ट्रीय आइस स्केटर का मानना है कि ज्ञान पाने के लिए कोई आयु नहीं है, आप आज से पढ़ना शुरू करें। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ॐ टीम समय - समय , महिलाओं और बच्चों में कपड़े, खिलौने और किताबो का वितरण करती है। 

इसी क्रम पर *28 अप्रैल 2022 Ardee City* में श्रीमती रश्मि राय, ॐटीम द्वारा *नई किरण स्कूल* में 200+ किताबों वितरण का कार्यक्रम किया गया । 

ॐ टीम ने पिछले कुछ वर्ष में अब तक कई स्थानो में बच्चों को लगभग 20,000+ पुस्तको का वितरण कार्य किया हैं। जो कि एक सहनीय कार्य है।

सभी उम्र के लिए किताब पढ़ने के लाभ -

-मस्तिष्क का अभ्यास करता है। ... 

-एकाग्रता में सुधार और ध्यान देने की क्षमता। ... -साक्षरता में सुधार ... 

-नींद में सुधार ... 

-सामान्य ज्ञान बढ़ जाता है। ... 

-प्रेरक है ... 

-तनाव कम कर देता है 


शोधकर्ताओं के अनुसार जो छात्र नियमित रूप से पुस्तकों को पढ़ते हैं, धीरे-धीरे बड़े शब्दावली विकसित हो जाती हैं और शब्दावली का आकार आपके जीवन के कई क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है, मानकीकृत परीक्षणों पर कॉलेजों के लिए प्रवेश प्रवेश और नौकरी के अवसरों पर। 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल