BJP सांसद साक्षी महाराज का बयान- मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो सपा कब की मार डाली होती


  यूपी में बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Maywati) के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने के बाद राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है. पहले इसपर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को जवाब दिया था. अब इस मामले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) की एंट्री हो गई है. 

क्या बोले बीजेपी सांसद

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बसपा प्रमुख मायावती पर बोलते हुए कहा कि आज अगर मायावती जिंदा हैं तो बीजेपी के कारण नहीं तो समाजवादी पार्टी कब की उनको मार डाली थी. वहीं उन्होंने शिवपाल और अखिलेश यादव पर भी बोले हुए कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है. 

क्या बोले थे सपा प्रमुख

प्रमुख मायावती के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि वह भी यही चाहते थे और पिछली बार (2019 आम चुनाव में) इसी लिए उनकी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. अखिलेश ने कहा कि अगर उनका गठबंधन जारी रहता, तो बसपा और डॉ भीम राव अंबेडकर के अनुयायियों ने देखा होता कि कौन प्रधानमंत्री बनता.

क्या बोली थी मायावती

बता दें कि इससे पहले मायावती ने कहा था कि वह यूपी की मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकती हैं, लेकिन देश का राष्ट्रपति बनने का सपना कभी नहीं देख सकती. जिसके बाद से ये पूरी चर्चा तेज हुई है. अब इस मामले में पहली बार बीजेपी के किसी बड़े नेता का बयान आया है. 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल