राजगढ़ में बाइक पर लाउडस्पीकर लगाकर हर गली-मोहल्ले में दी ऑफर की जानकारी; दुकान पर भीड़ जुट गई


 राजग़ढ,  । 30 व 31 मार्च को देसी व अंग्रेजी शराब के भाव में भारी कमी। केवल दो दिनों के लिए बुधवार व गुरूवार को देशी व अंग्रेजी शराब के भाव में भारी कमी। कुछ इन्हीं शब्दों के साथ जिला मुख्यालय पर शराब के भावों में कमी को लेकर बाकायदा लाउडस्‍पीकर से प्रचार-प्रसार किया गया। जैसे ही राजग़ढ में मुनादी हुई तो शराब के ठेके पर शराब खरीदारों की भी़ड जमा हो गई।

जानकारी के मुताबिक 31 मार्च के बाद एक अपैल से नए शराब ठेकेदार का ठेका होता है। ऐसे में पुराने ठेकेदार को शराब बेंचने के लिए 31 मार्च तक की ही अनुमति होती है। इसी के चलते अंतिम दो दिनों में यहां अजब-गजब तरीका अपनाते हुए शराब का ही लाउडस्‍पीकर के जरिए प्रचार-प्रसार कर डाला। बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार होने के चलते शहर के मुख्य बाजार में यह मुनादी एक बाइक पर माइक लगाते हुए एक युवक द्वारा किया गया। बकायदा उसने शहर के प्रमुख स्थानों पर ख़डे होकर इसका प्रचार किया। यह पहला ही मौका है जब शराब की बिक्री के लिए यूं खुलेआम मुनादी कराई गई है। इसके अलावा शराब दुकान पर भी भाव में भारी कमी का बोर्ड लगाकर प्रचार-प्रसार किया गया। खास बात यह है कि इस मुनादी को रोकने के लिए भी किसी ने कोई प्रयास नहीं किया। शहर में खुलेआम शराब के भाव में कमी का प्रचार होता रहा। हाट बाजार में प्रचार होने के चलते बुधवार व गुरूवार को शराब ठेके पर भी़ड लग गई।

उधर उमा भारती कर रही विरोध, इधर हो रहा शराब का प्रचार

प्रदेश में शराब पर पाबंदी लगाने के लिए जहां एक और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा विरोध जताया जा रहा है। पिछले दिनों भोपाल के एक शराब दुकान में पहुंचकर पत्थर से बोतलें फो़ड दी थी। और इधर राजगढ में शराब अधिक से अधिक लोग खरीदें व उसका सेवन करें इसके लिए बकायदा मुनादी कराई गई। बिना रोक-टोक के यह मुनादी यहां पर सुनने को मिली है

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल