सूझबूझ से टाला रेल हादसा: टूटी पटरी देख महिला ने लाल साड़ी उतार रेलवे ट्रैक पर बांधी, रुकवाई ट्रेन


 एटा से आगरा जा रही सवारी रेलगाड़ी गुरुवार को बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। अवागढ़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गुलरिया के पास रेल की पटरी टूटी हुई थी। गांव की महिला ओमवती ने टूटी हुई पटरी देखी तो खतरा भांप लिया। ट्रेन सामने से आ रही थी। ओमवती लाल साड़ी पहन हुई थीं। उन्होंने साड़ी उतारकर ट्रैक के बीचोंबीच बांध दी और रेल चालक को खतरे का इशारा दिया। चालक ने इशारे को समझते हुए ट्रेन रोक दी। बाद में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई। जिस पर कर्मचारियों को भेजकर पटरी को सही कराने का काम शुरू कराया गया।

सुबह 8.20 बजे गांव नगला गुलरिया पर ट्रेन पहुंची थी। इसी दौरान गांव की ओमवती वहां से गुजरते हुए अपने खेत पर जा रही थीं। तभी उनकी नजर पटरी के एक हिस्से पर पड़ी जो टूटा हुआ था। अवागढ़ से आती हुई ट्रेन को रुकवाने के लिए उन्होंने अपनी लाल रंग की साड़ी को उतारकर ट्रैक पर बांध दिया। ट्रेन चालक ने इसे देख ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

150 यात्री कर रहे थे ट्रेन में यात्रा

एटा रेलवे स्टेशन से सुबह साढ़े सात बजे करीब 150 यात्री आगरा के लिए रवाना हुए थे। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को करीब 150 यात्रियों ने आगरा जाने के लिए टिकट खरीदे थे। महिला के साहस और समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। 

चालक ने दिया 100 रुपये का इनाम

लाल कपड़ा पटरी के बीच महिला को खड़ा देख चालक ने ट्रेन रोक तो दी, लेकिन उसे भी सही जानकारी नहीं थी कि आखिर मामला क्या है। ट्रेन रुकने के बाद वह जब उतरकर नीचे आया तो उसे बताया गया कि पटरी टूटी हुई है। जिसे देखकर चालक चौंका, साथ ही ओमवती का उत्साहवर्धन करते हुए इनाम के रूप में 100 रुपये दिए।

आधे घंटे में हुई मरम्मत, तब गुजरी ट्रेन

नगला गुलरिया पर पटरी टूटने की सूचना कर्मचारियों को दी गई। जिसके बाद कीमैन समेत अन्य कर्मचारियों ने टूटी हुई पटरी को ठीक किया। करीब आधा घंटे पटरी सही करने में लग गया। पटरी सही होने के बाद ट्रेन को निकाला गया।

प्रयागराज मंडल के पीओरओ अमित सिंह ने बताया कि ग्राम गुलरिया के समीप रेल लाइन पर काम चल रहा था, यहां पर ट्रेन 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अधिक तेजी से नहीं निकल सकती थी। हालांकि वहां पर मौजूद कीमैन ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी थी। पटरी को सही कराने के बाद ही ट्रेन को वहां से निकाला गया। 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल