गेहूं खरीद में बिचौलियों पर होगी सख्त करवाई ।डीएम

सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस


 उरई, 30 मार्च 2022 जनपद में होने वाली गेहूं की सरकारी खरीद में बिचौलियों के दखल पर क्रय केंद्र प्रभारियों पर होगी कार्यवाही - जिलाधिकारी

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गेहूं खरीद के संबंध में केंद्र प्रभारियों एवं क्रय एजेंसियों के साथ रानी लक्ष्मीबाई सभागार विकास भवन में बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि खरीद केंद्रों पर बिचौलियों का दखल मिलने अथवा किसानों से अवैध धन की उगाही की शिकायत सही मिलने पर संबंधित क्रय केंद्र के प्रभारियों पर सीधे मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद से संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि खरीद कार्य में किसी भी तरह की ढिलाई व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में 64 क्रय केंद्रों पर सरकारी मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इसके लिए क्रय केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे नमी मापक यंत्र किसानों के बैठने व पेयजल की समुचित व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने यह भी कहा कि क्रय केंद्रों पर जमीन पर गेहूं को ना रखा जाए उसके लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खरीदे जाने वाले गेहूं के भंडारण हेतु पर्याप्त व सुरक्षित स्थान का प्रबंध खरीद कार्य शुरू होने के पहले ही कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि अब नहीं चलेगा नमी का बहाना बताकर वापस करना बिचौलियों से मिलीभगत कर किसानों की उपज खरीद में बाधा बनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों पर प्रभारी स्वयं उपस्थित रहे तथा फ्लेक्स या बैनर पर केंद्र प्रभारी सहित उच्च अधिकारियों के मोबाइल नंबर प्रदर्शित भी किए जाएं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पूनम निगम, समस्त उपजिलाधिकार, डिप्टी आरएमओ आदि सहित केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल