नगर पालिका में पनपते भ्रष्टाचार पर लगाम कब



*अजय राज केवट प्रखर न्यूज़ व्यूज एक्सप्रेस भोपाल*

राजगढ़ बोड़ा एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार हर सम्भव गरीबो की मदद कर रही है तो उन्ही के विभाग में बैठे रिश्वत खोर अधिकारी जो कि सिर्फ और सिर्फ आम जनता का खून चूसने से बाज नहीं आ रहे है ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के तहसील नरसिंहगढ़ के नगर परिषद बोड़ा का है जहाँ एक गरीब व्यक्ति अपने पीएम आवास की दूसरी क़िस्त डलवाने के लिए विभागों के चक्कर लगा लगा कर न्याय की गुहार लगा रहा है वही मगर उसे न्याय नही मिल पा रहा है वही बद्रीलाल का कहना है कि मुझ गरीब की पहली किश्त 1 लाख तो डल गयी मगर दूसरी क़िस्त नही मिल रही जिसकी वजह से हमे आर्थिक स्थिति से गुजरना पड़ रहा हम गरीब लोग ने मार्केट से कर्जा कर तो मकान बनाया था मगर ऑपरेटर कमलेश वर्मा द्वारा मेरे से ₹20000 की मांग की जा रही है वही जब भी मैं नगर परिषद जाता हूं तो मुझे ललकार कर भगा दिया जाता है वह बोलते हैं कि जब देखो तब आ जाते हो पैसों का लिफाफा लेकर आओ तो आपका काम होगा अन्यथा यहां आकर हमारा टाइम खराब ना करें हमारे यहां बिना पैसों में किसी का काम नहीं होता वही मध्य प्रदेश सरकार शासकीय कर्मचारियों को काफी अच्छी तनखा देती है जिसके बावजूद भी ये रिश्वत खोर निक्कमे अधिकारी गरिब जनता का हनन करने से बाज नही आते वहीं दूसरी ओर देखा जाए अपनी मस्ती में मगन इंजीनियर ऋषभ शर्मा द्वारा मकान तोड़ने तक कि पीड़ित बद्री लाल को धमकी भी दी जा रही है कई वर्षों से जमे पड़े निक्कमे सीएमओ सलीम खान जो कि आय दिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे ओर आम गरीबों से कोर्ट में दावा लगाने कि बात करते है अगर आम व्यक्ति कोर्ट में दावा लगाने के लिए सक्षम होता तो पीएम आवास क्यों लेता इस ओर उच्च अधिकारियों को शीघ्र ध्यान देकर आम गरीब जनता को उनका हक दिलवा कर इन जैसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना न कि इनके बचाना चाहिए।


*इनका कहना है,,,*

में हमेशा गरीबो के साथ हु चाहे बोड़ा नगर परिषद में ऐसे कई दर्जनों लोग है जिनकी दूसरी क़िस्त अभी तक नही आई है में सभी पीड़ितो को लेकर नगर परिषद के बाहर सीएमओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन करूँगा ओर उन्हें उनका हक दिला कर रही रहूंगा समाज सेवी दीपक सोनी बोड़ा नगर परिषद

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल