मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में 34 अधिकारी व कर्मचारी मिले अनुपस्थिति , जायेगा एक दिन का वेतन

सुनील शर्मा उत्तरप्रदेश ब्यूरो प्रमुख

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

उरई, 31 मार्च 2022 मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव ने विकास भवन का सुबह औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 34 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अत्यंत नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का उक्त दिवस का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध किया। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह अनुपस्थित के संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित पाए गए अपने संबंधित कर्मचारियों का भी स्पष्टीकरण साथियों सहित प्राप्त कर अपनी साक्ष्यों सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई विभाग से रामू ड्राइवर, रोहित खरे व0स0 प्रमोद कुमारी चतुर्थ श्रेणी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय से चंद्रशेखर राजपूत के0आ0, प्रेम चंद्र साहू पत्र वाहक, एनआरएलएम कार्यालय से रवि कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से वहाजुद्दीन अधि0 अभि0, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रधान सहायक, जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से अमोल वर्मा चतुर्थ श्रेणी, जिला अर्थ एवं संख्या की अधिकारी कार्यालय से हरिचरण अर्थ एवं संख्या धिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा कार्यालय से राम शंकर गुप्ता अ0सा0अधि0, वासुदेव सिंह पाल वरिष्ठ सहायक, महेंद्र कुमार वर्मा वरिष्ठ सहायक, विवेक श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक, परियोजना अधिकारी डूडा कार्यालय से अखिलेश चंद्र तिवारी परियोजना अधिकारी, विजय सिंह गौतम शहर मिशन प्रबंधक, सुनील कुमार गुप्ता सीएलडीसी, योगेश सिंह यादव सामुदायिक आयोजक, सहकारिता विभाग से हरि कृष्ण शिल्पकार वरिष्ठ लिपिक संग्रह, नरेंद्र सिंह कुशवाह जिला प्रबंधक पीसीयू, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल कार्यालय से शिवम सिंह, मेराज अहमद खान वरिष्ठ सहायक, जिला रेशम विभाग से सीके सिंह सहायक रेशम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से किरण कुशवाह, राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से चंद्रपाल सिंह पत्र वाहक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रेमचंद यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी, अनुराग खरे लेखाधिकारी, दीपशिखा कंप्यूटर ऑपरेटर, कपिल देव कंप्यूटर ऑपरेटर, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से उमेश मिश्रा प्रधान सहायक, अख्तर जलील रामस्नेही वरिष्ठ सहायक आदि अनुपस्थित निरीक्षण के दौरान पाए गए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल