पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ कांग्रेस द्वारा 31 मार्च को किया जाएगा महंगाई मुक्त भारत अभियान का आगाज़


 अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

सागर/ पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल, अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 31 मार्च गुरुवार को ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ की शुरूआत कर जन आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। इस संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेकर व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा कर रणनीति बनाई।  जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राज में बेलगाम गति से बढ़ रही दानवरूपी इस महंगाई को परास्त करने के लिए कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में आयोजित इस महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत व्यापक स्तर पर प्रदर्शन कर गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करें। इस प्रदर्शन में ढोल, मजीरा, थाली, ताली, घंटा बजाकर देश-प्रदेश में व्याप्त महंगाई की ओर ध्यान आकृष्ट कर भाजपा सरकार का विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मोदी और शिवराज सरकार को आमजन की सिसकियां के बजाय केवल ताली, थाली और घंटा की आवाज ही सुनाई पड़ती है।  इस संबंध में शहर के अलग अलग हिस्सों में शाम 4 बजे से गली मुहल्लों और चौक तिराहों पर प्रदर्शन किया जाएगा  । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में 31 मार्च को पूरे भारत में एक साथ शुरू किए जा रहे इस अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में एक साथ कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल,अनाज एवं मसालों की महंगाई के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेंगे। प्रांतव्यापी इस प्रदर्शन में प्रदेश भर में सभी कांग्रेसजन स्थानीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रदेश के आम नागरिकों के जीवन पर विभिन्न रूपों में बम की तरह विस्फोट कर रही इस महंगाई का विरोध करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने समस्त वरिष्ठ नेताओं पीसीसी के स्थानीय पदाधिकारियों जिला ब्लॉक मंडलम सेक्टर कमेटियों पूर्व पार्षदों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई पदाधिकारी, कार्यकर्ता, र्मार्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से स्थानीय स्तर पर होने वाले इन प्रदर्शनों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर देश और प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार के कानों तक अपनी आवाज बुलंद करने की अपील की है। बैठक में वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे डॉ संदीप सबलोक रमाकांत यादव गोवर्धन रैकवार शरद पुरोहित सिंटू कटारे दीनदयाल तिवारी महेश जाटव महजबीन अली रजिया खान रेखा ठाकुर पुष्पा रैकवार सुनील पावा अनिल दक्ष महेश अहिरवार इम्तियाज चमन खान धर्मेंद्र चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी हरिश्चंद्र सोनवार प्रशांत सोनी साजिद राइन शुभम उपाध्याय लल्ला यादव आदि ने अभियान को आम जन तक ले जाने का संकल्प लिया।

                 

                        

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल