भूतड़ी अमावस्या पर 24 घंटे के लिए बंद होगा नर्मदा पुल पर आवागमन


अनिल उपाध्याय देवास 

प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

 

-----------------------------------------------------

नेमावर में पर्व स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का आना शुरू प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद,

नेमावर के नर्मदा तट पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले एवं पर्व स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। 5 घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालु अब नेमावर में स्नान कर अगले घाट की ओर बढ़ने लगे हैं ।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के तमाम इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए हैं। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि भूतडी अमावस्या में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च की शाम 4:00 बजे से 1 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक हाईवे नर्मदा ब्रिज से आवागमन बंद रहेगा

विधायक आशीष शर्मा भी नर्मदा तट पहुंचे और उन्होंने भी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से चर्चा की उन्होंने कहा कि अनादि काल से यह स्थान ध्यान जप और तप का बहुत महत्व है भूतनी अमावस्या वर्ष में दो बार आती है यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं जिनकी सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए जाते हैं।





  



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल