कैट की दो दिवसीय राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में लिया महत्वपूर्ण निर्णय


 

अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

गुजरात,व्यापारी समस्याओं के समाधान के लिए देश भर के व्यापारियों के बीच एक बड़ा राष्ट्रीय आंदोलन चलाया जाएगा ! सरकारें और राजनीतिक दल उसकी बात सुनते हैं जिनके पास वोट की ताकत होती है ! जब तक हम देशभर के व्यापारियों की ताकत का प्रदर्शन नहीं करेंगे तब तक कोई भी सरकार अथवा राजनीतिक दल व्यापारी समस्याओं पर गंभीर नहीं होंगे ! इस दृष्टि से देश भर के व्यापारियों को एकजुट कर एक बड़ा वोट बैंक बनाया जाने का विशिष्ट आंदोलन देश भर में चलाया जाएगा और स्पष्ट तौर पर बताया जाएगा की यदि व्यापारी समस्याओं पर धन नहीं दी गया तो व्यापारी भी चुनाव में उस दल का ध्यान नहीं रखेंगे 

 कैट एक व्यापारी चार्टर तैयार कर रहा है जिसमें निम्न मुद्दे शामिल होंगे 

1 . जीएसटी कर क़ानून की जटिलताओं को दूर कर एक सरल कर प्रणाली बनाई जाए और जीएसटी क़ानून एवं नियमों की नए सिरे से समीक्षा कर कानून में आवश्यक बदलाव किये जाएँ !

2 . ई कॉमर्स में विदेशी कंपनियों की क़ानून एवं नियमों का उल्लंघन करने की नीति पर रोक लगे तथा ई कॉमर्स पालिसी तुरंत घोषित हो और ई कॉमर्स के लिए एक रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन किया जाए  

3 देश में तुरंत एक नेशनल रिटेल पॉलिसी की घोषणा हो 

4 फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स एक्ट की नए सिरे से समीक्षा हो 

5 कपडे एवं फुटवियर पर 5 % जीएसटी कर ही लगे 

6 व्यापारियों पर लगे सभी कानूनों की समीक्षा हो और जो क़ानून बेकार हैं उन्हें रद्द किया जाए और बाकी सभी क़ानून में समयानुकूल परिवर्तन किये जाएँ !

7 .व्यापार करने के लिए लागू सभी लाइसेंस को समाप्त कर एक लाइसेंस बनाया जाए जो आधार कार्ड की तरह हो और सभी जगह उसको मान्यता दी जाए 

9 .ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स के मानक देश के व्यापार के अनुकूल बनें 

8 .महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक महिला उद्यमी योजना बने तथा युवाओं को व्यापार में प्रोत्साहित करने हेतु एक राष्ट्रीय युवा उद्यमी योजना बनें 

10 व्यापारियों को दी जाने वाले पेंशन स्कीम में सुधार किया जाए तथा उत्तर प्रदेश की तर्ज़ पर व्यापारियों को भी सरकार की तरफ से बीमा दिया जाए 

11 .व्यापारियों के लिए आयकर में एक अलग से रियायती स्लैब बनाया जाए 

12 .प्रत्येक जिला स्तर पर व्यापारियों एवं जिले के विभिन्न शीर्ष अधिकारियों की एक संयुक्त समिति गठित हो ताकि जिला स्तर पर ही व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो जाए !इस चार्टर को कैट शीघ्र ही जारी करेगा ! आपसे अनुरोध है की इस चार्टर के जारी होने के बाद इसका व्यापक प्रचार प्रसार देश भर के व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारियों में करें तथा सोशल मीडिया पर भी इसका भरपूर प्रचार करें तथा व्हाट्सएप के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस चार्टर को पहुंचाया जाएगा !

कैट ने अनुरोध कर   देशव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने यहाँ एक आंदोलन समिति गठित करने की अपील की है! जल्द ही आंदोलन शुरू करने की घोषणा शीघ्र  होगी ।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल