आदर्श अहिरवार समाज संगठन के प्रतिनिधियों ने हरदा कलेक्टर से भेंट कर मंदिर की भूमि का सीमांकन कराने व वृक्षारोपण की अनुमति मांगी

 


मूलचन्द मेधोनिया प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

_________________________

हरदा ।आदर्श अहिरवार समाज संगठन का प्रतिनिधि मंडल हरदा कलेक्टर महोदय को नगर सिराली में अहिरवार समाज के नाम पर घोषित भूमि जो कि पूर्व से ही सामाजिक तौर पर निस्तार हेतु है। जिसमें अनेक वर्षों से अहिरवार समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और रचनात्मक कार्य होते हैं। जिस भूमि पर विश्व ज्ञानी संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी का मंदिर और धर्मशाला स्थिति है।

अहिरवार समाज के उत्थान के लिए भूमि खसरा नंबर 141 एवं 136 रकवा - 0.2870एंव 0.101है।जिसमें अहिरवार समाज संगठन के द्रारा अहिरवार समाज के शदी, विवाह और सामाजिक गतिविधियों का संचालन करने हेतु विशाल भवन और धर्मशाला प्रस्तावित है। जो कि कतिपय रुप से अतिक्रमण भूमि का होना संभावित है। भूमि की कैफ़ियत सामने रोड और दूसरी ओर खेत लगे हुए है। जहां पर सामाजिक भूमि में बेजा कब्जा, अतिक्रमण है। आदर्श अहिरवार समाज संगठन के जिला हरदा के सभी प्रमुख पदाधिकारी संगठन के जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले के नेतृत्व हरदा कलेक्टर महोदय से संत रविदास मंदिर समिति की भूमि का शीघ्र सीमांकन /परिसीमन राजस्व अधिकारी एवं पटवारी के द्रारा कराये जाने हेतु आवेदन पत्र दिया गया है।

संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज जी की सामाजिक भूमि पर संगठन के द्रारा पर्यावरण रक्षा के लिए दिनांक 01 मार्ग 2022 से दिनांक 10 मार्च 2022 तक वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। उक्ताशय की सूचना और अगिृम कार्यवाही सहित सामाजिक भूमि का सीमांकन कराने की मांग संगठन के जिला अध्यक्ष मुरली रंगीले, कार्यकारी अध्यक्ष परसराम मंडराई, कोषाध्यक्ष शोभाराम अमकरे, महासचिव अर्जुन राठौर एवं जिला हरदा की सभी तहसील अध्यक्ष क्रमशः रामसिंह गन्नौरे, गजराज डोयरे, रामसिंह रंगीले, लक्ष्मणसिंह सिलोटे, केवलराम अमकरे. ईश्वरदास मालवीय, महेश निमोरे, ज्ञानेश्वर तिलवारी इत्यादि आदर्श अहिरवार समाज संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर महोदय से मांग की है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल