मंडीदीप नगर में करोड़ों का पत्थर हो गया चोरी जिला प्रशासन बेखबर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खनिज मंत्री सहित रायसेन कलेक्टर ले संज्ञान


  विजया पाठक

मंडीदीप,मंडीदीप नगर में अवैध पत्थर का कारोबार जसवंत सिंह चौहान ओर पूरे परिवार द्वारा किया जाता है जिससे इसमें करोड़ों की दौलत कमा ली है जय अम्बे ट्रेडर्स सही छोटे भाई अमर पाल द्वारा भी ट्रेडर्स का कारोबार 40 ब्लॉक स्थित जमा रखा है वहीं हिम्मत सिंह पाल भी इस कारोबार में बराबर का भागीदार है ओर यह सब मिलकर अवैध पत्थर खुदाई का कारोबार करते है दोनों ही स्थानों पर करोड़ों के पत्थर निकाले गए है इनके द्वारा कालोनियों में बनने वाली सड़कों सहित वेयरहाउस निर्माण में बड़ी मात्रा में पत्थर की सप्लाई की जाती है इनके द्वारा महंगे दाम पर पत्थर की सप्लाई की जाती है क्योंकि इनके अलावा कोई और पत्थर की सप्लाई नहीं करता है ।मंडीदीप नगर में राजनीतिक पकड़ ओर नेताओ का पूरा संरक्षण मिलता है मंडीदीप नगर पालिका के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बद्री सिंह चौहान ओर मंडीदीप के व्यापारी शिव सिंह चौहान के करीबी होने के कारण जसवंत सिंह चौहान द्वारा यह अवैध पत्थर खुदाई का कारोबार अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे जिला रायसेन का औद्योगिक केंद्र मंडीदीप मे खनिज माफियाओं का आतंक देखते ही बनता है एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भू माफियाओं ओर खनिज माफियाओं पर कार्यवाही के बड़े बड़े दावे किए जाते है पर दूसरी ओर प्रदेश की राजधानी से सटे जिले रायसेन के मंडीदीप मे इन भू माफिया ओर खनिज माफिया पर कार्यवाही की हवा निकलते दिखाई नजर आती है जिसकी बानगी देखते ही बनती है जिसमे एक विशाल नुमा पत्थर की पहाड़ी को राजस्व विभाग ओर खनिज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से खोद डाला जिसमे जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की भी मिलीभगत दिखाई नजर आती है करोड़ों का पत्थर कोई चंद दिनों में तो नहीं खोदा गया है जिसके लिए सालो खुदाई की गई पर रायसेन जिला प्रशासन ओर रायसेन खनिज विभाग को मोटी रकम इस खुदाई के बदले मिली जिसके कारण ही यह खुदाई संभव हो पाई है जिससे प्रदेश सरकार को राजस्व की हानि हुई है 

मंडीदीप नगर में 2 स्थानों पर बना डाली पत्थर की खदानें

हकाई कंपनी ओर रेलवे कंटेनर यार्ड दोनों ही स्थान पर बड़े स्तर पर अवैध खनन किया गया ओर परिवहन भी किया गया पर जिले के दो जिम्मेदार विभाग गहरी नींद में सोते दिखाई नजर आए अब मीडिया द्वारा इनकी नींद खोलने का प्रयास किया जा रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भू माफियाओं पर खनिज मफियाओ पर कार्यवाही के बड़े बड़े दावे करते है अब देखना है कि राजस्व ओर खनिज विभाग के अधिकारियों पर क्या कार्यवाही करते है 

सूत्रों की माने तो पूर्व में कई मीडिया कर्मियों द्वारा स्थानीय पटवारी भगवान दास चौहान को भी अवैध खुदाई की जानकारी भी दी इसके बाद भी इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई 

मंडीदीप नगर पालिका के अंतर्गत यह स्थल आता है ओर सालो से यहां खुदाई की जा रही है कही न कहीं मंडीदीप नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों की भी संलिप्तता इसमें दिखाई नजर आ रही है जिसके कारण ही इतनी बड़ी मात्रा में पत्थर की अवैध खुदाई हो पाई है 

प्रशासन से कुछ सवाल जो इनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते है 

1,इतनी बड़ी पत्थर की पहाड़ी को भू माफिया द्वारा खोदा गया पर किसी अधिकारी ने कार्यवाही क्यों नहीं की 

2,रायसेन का खनिज विभाग भी हाथ पर हाथ रखकर बैठा है जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्यवाही क्यों नहीं की 

3,गौहरगंज अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी इतनी बड़ी मात्रा में खुदाई को क्यों नहीं रोका गया 

4, रायसेन खनिज विभाग ओर गौहरगंज राजस्व विभाग दोनों विभागों की मिलीभगत से प्रदेश के राजस्व विभाग को करोड़ों के राजस्व की हानि पहुंचाई है 

5 मंडीदीप नगर पालिका प्रशासन के द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में खुदाई की जा रही थी पर इनके द्वारा इसे रोका क्यों नहीं गया 

6, रायसेन खनिज ओर गौहरगंज राजस्व विभाग की मिलीभगत से ही जसवंत सिंह चौहान द्वारा अवैध खुदाई कर करोड़ों का पत्थर निकाल गया जसवंत सिंह चौहान द्वारा दोनों विभागों के अधिकारियों को मोटी रकम दी जिसके कारण यह खुदाई संभव हो सकी

7,क्या अब रायसेन कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा अवैध खनन की जांच कराई जाएगी जिससे राजस्व ओर खनिज के जिम्मेदार अधिकारियों के काले कारनामे उजागर हो सकेंगे की इनके द्वारा करोड़ों के पत्थर की अवैध खुदाई कराकर जिला प्रशासन को करोड़ों के राजस्व की हानि पहुंचाई है

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल