शिवपुरी में प्रेमी जोड़ा आधार कार्ड लेकर पुलिस के पास पहुंचा, कहा प्लीज शादी करा दो


 शिवपुरी के एसपी ऑफिस में मुरैना का एक प्रेमी जोड़ा पहुंचा और पुलिस के सामने आधार कार्ड प्रस्तुत करते हुए बोला प्लीज हमारी शादी करा दीजिए। पुलिस ने युवक-युवती के परिवार को बुलाया तो युवती के पिता ने कहा अभी लड़की नाबालिग है और शादी नहीं करा सकते। इसके बाद वहां हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और आखिरकार दोनों परिवारों ने शपथपत्र में सहमति दी। प्रेमी जोड़े को बात करने के लिए नया मोबाइल दिलाने के बाद मामला शांत हुआ।

बताया जाता है कि मुरैना जिले के ग्राम सुमावली निवासी रहीस की बेटी का शिवपुरी के लालमाटी निवासी मंसूर के बेटे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार की रात दोनों प्रेमी घर से भाग कर शिवपुरी पहुंच गये। दोनों ने शनिवार की शाम शिवपुरी में एसपी ऑफिस में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि शादी कराने का आग्रह किया। प्नेेमियों ने पुलिस के सामने खुद के वयस्क होने के सबूत के तौर पर अपने आधार कार्ड पेश किए। दोनों की बात सुनने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाया और शादी न कराने का कारण पूछा। 

पिता ने कहा तीन महीने बाद वयस्क होगी बेटी

युवती के पिता ने पुलिस के सामने कहा कि उनकी बेटी अभी वयस्क नहीं हुई है और तीन महीने बकाया है। इसलिए शादी का फैसला वह नहीं ले सकती। इससे वहां हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और युवक-युवती ने अपने आधार कार्ड का प्रमाण बताया। पिता की ओर से अंकसूची दिखाई गई। काफी देरतक दोनों पक्षों में तर्क-वितर्क चलते रहे। आखिर में दोनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए लेकिन प्रेमी युगल को विश्वास नहीं हुआ। फिर शपथ पत्र तैयार कराया गया जिसमें प्रेमी युगल ने अपनी शर्तें लिखाईं। इसके बाद परिवारजन व प्रेमी युगल माने। 

बात करने की छूट, मोबाइल दिलाया

प्रेमी युगल को बात करने की छूट दी गई और युवक के परिजनों ने नया मोबाइल फोन दिलाया। मोबाइल मिलने के बाद युवती पिता के साथ घर चली गई। युवती के पिता ने जब सुरक्षा की गुहार लगाई तो कोतवाली पुलिस उन्हें कोतवाली थाना सीमा से बाहर तक सुरक्षित छोड़ कर भी आई। शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव का कहना है युवती की आधार कार्ड के हिसाब से वयस्क होने के प्रमाण और अंकसूची की जांच कराई जा रही है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल