जिला अधिकारियों द्वारा शालाओं के किये गये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले* *शिक्षकों का कटेगा वेतन बंद मिली दो शालाओं के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी करने के निर्देश*


 सुन्दर लाल बर्मन मझौली संवाददाता

 प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस 

जबलपुर ,शासकीय शालाओं की मौजूदा स्थिति का जायजा लेने जिला अधिकारियों द्वारा गत दिवस किये गये निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं। जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना के अनुसार जिला कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने जिले में स्थित शासकीय शालाओं का गत दिवस निरीक्षण किया था। इस दौरान अधिकारियों द्वारा शालाओं में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति सहित शाला परिसर की साफ-सफाई, मध्यान्ह भोजन एवं शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया था। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों द्वारा कुल 78 शासकीय शालाओं का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में इन शालाओं में पदस्थ 676 शिक्षकों में से 161 शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे। इन सभी शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये गये हैं। जिला पंचायत की सीईओ के अनुसार निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई दो शालाओं शासकीय बालक प्राथमिक शाला महावीर वार्ड कटंगी एवं शासकीय नवीन माध्यमिक शाला जमुनिया पाटन के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों शालाओं के प्रधानाध्यापकों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऐसी तीन स्कूलों में जहां विद्युतीकरण नहीं पाया गया वहां सर्वशिक्षा अभियान से राशि जमा कर विद्युत कनेक्शन लेने के निर्देश शिक्षा अधिकारियों को दिये गये हैं। इसी तरह ऐसी दो शालाओं में जहां शौचालय नहीं पाये गये वहां जल्दी ही शौचालय का निर्माण करने कहा गया है।

क्रमांक/774/फरवरी-371/जैन 

रेडक्रॉस समिति के तत्वाधान में आयोजित नेत्र शिविर में एक हजार नेत्र रोगियों का परीक्षण

जबलपुर, 27 फरवरी, 20

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल