प्रयागराज: साइकिल से जा रहे 2 युवकों के पास था बम, फटने से एक की मौत, EC ने मांगी रिपोर्ट

दोनों युवक साइकिल से बम लेकर करेली से कोराव जा रहे थे

धमाके की सूचना के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

प्रयागराज में रविवार को बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, धमाके की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने डीएस से पूरे मामले में रिपोर्ट मांगी है.

जानकारी के मुताबिक, दो युवक साइकिल से देसी बम लेकर कही जा रहे थे. इस दौरान बम गिर गया जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाके की वजह से साइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम अर्जुन जबकि घायल का नाम संजय बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि दोनों युवक साइकिल से बम लेकर करेली से कोराव जा रहे थे. इसी दौरान धमाके में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर ये बम कहां से लेकर आए थे और बम लेकर क्यों जा रहे थे. 

इलेक्शन कमीशन ने मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज में ब्लास्ट मामले को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कहा है कि यह मामला अभी संज्ञान में आया है. विस्तृत आख्या रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी से मांगी गई है. मीडिया के अनुसार जो मामला संज्ञान में आया है, उसमें दो लोग साइकिल से विस्फोटक पदार्थ ले जा रहे थे और उसी क्रम में विस्फोट हुआ. विस्फोट के चलते एक युवक की मौत की खबर मीडिया के माध्यम से मिली है. फिलहाल अभी जब तक कोई विस्तृत रिपोर्ट नहीं आती है तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.
 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल