नेतागीरी नहीं,पढ़ाई करो:ग्वालियर कलेक्टर बोले - Msc पास हो और कॉन्स्टेबल की एग्जाम दे रहे हो, तुमको साइंटिस्ट बनना चाहिए

 


ग्वालियर में कलेक्टर ने हंगामा कर रहे NSUI कार्यकर्ताओं की क्लास लगा दी। दरअसल NSUI कार्यकर्ताओं जीवाजी यूनिवर्सिटी के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कलेक्टर वहां पहुंच गए। उन्होंने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाया। इसके बाद उनकी मांगों के बारे में चर्चा की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

कलेक्टर ने एक स्टूडेंट से पूछा कि कहां तक पढ़े हो। इस पर उसका कहना था कि Msc पास है। कॉन्स्टेबल की एग्जाम दी है। इस पर कलेक्टर का कहा कि तुमको तो साइंटिस्ट बनना चाहिए। इसके बाद कलेक्टर ने कुलपति से बात कर छात्रों की मांगों को रखा। और परीक्षा की तारीख आगे बढ़वा दी।

जीवाजी यूनिवर्सिटी में 28 जनवरी से स्नातकोत्तर के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। छात्र परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। आक्रोशित छात्रों ने प्रशासनिक गेट का ताला तोड़ दिया। कुछ छात्राओं ने कुछ सुरक्षाकर्मियों पर छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप लगाया। एक संक्रमित छात्रा भी आंदोलनकारियों के बीच पहुंच गई।

छात्रों ने जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया, परीक्षा नियंत्रक प्रो. डीएन गोस्वामी के सामने रुपए रखकर परीक्षा बढ़ाने की मांग भी गई। 5 घंटे तक चले हंगामे के दौरान पहले पुलिस अफसर छात्रों को समझाने पहुंचे। बात नहीं बनी तो कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पहुंचे। यहां उन्होंने आंदोलनकारियों से बात की।


कलेक्टर ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन से छात्रों के पक्ष में परीक्षा की तारीख बढ़ाने की बात की। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन से शुक्रवार से होने वाली परीक्षाओं को 7 फरवरी से कराए जाने के आदेश जारी किए। ऐसा पहली बार हुआ है जब जेयू में किसी छात्र आंदोलन के दौरान व्यवस्था जेयू प्रबंधन के हाथ से निकली और कलेक्टर को पहुंचना पड़ा।

कलेक्टर के आदेश पर NSUI नेता को हिरासत में लिया

NSUI जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव से कलेक्टर पूछा कि यूनिवर्सिटी में किस क्लास में पढ़ते हैं। जिस पर उन्होंने कहा कि वह यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ते हैं। छात्रों की बात रखने के लिए आए हैं। जिसके बाद कलेक्टर ने पुलिस को शिवराज को ले जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने छात्रों से पढ़ाई की बात की

स्थिति नहीं संभलने पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह जेयू कैंपस पहुंच गए। यहां उन्होंने आंदोलनकारियों से बात की। कहा कि परीक्षा आगे बढ़ाने की जरूरत क्यों हैं, आपने अब तक पढ़ाई नहीं की है क्या? इस पर विद्यार्थियाें ने कहा कि नवंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चली है। सिलेबस पूरा हुआ नहीं है। ऐसे में पहले ऑनलाइन और उसके बाद ऑफलाइन परीक्षा कराए जाने का फरमान जारी कर दिया गया।

छात्रों का कहना था कि परीक्षाएं आगे बढ़ाई जाएं, ताकि हम पढ़ाई कर सकें। इस पर कलेक्टर ने कुलपति को फोन लगाने के लिए कहा। इस बीच, रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया और परीक्षा नियंत्रक प्रो. डीएन गोस्वामी पहुंच गए।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल