CM शिवराज के साथ हादसा:सीहोर में कार्यकर्ता के घर सीढ़ी से फिसले, सरिया घुसने से लहूलुहान हुआ पैर; एक दिन बाद खुलासा


 भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। मुख्यमंत्री के पैर में लोहे का सरिया घुसने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब वे बूथ विस्तारक अभियान के तहत अपने गृह जिला सीहोर गए हुए थे।

जानकारी के मुताबिक रविवार को सीहोर में सीएम शिवराज के पैर में लोहे का सरिया घुस गया। इस दौरान उनके काफिले में मौजूद एंबुलेंस के स्टाफ ने उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। उनके बाएं पैर में पट्टी बांधी गई है। पैर में चोट लगने के बाद सीएम चल पाने में असमर्थ हैं और उन्होंने अपना उत्तराखंड दौरा भी रद्द कर दिया है।

बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे शाहगंज क्षेत्र में महेश पटेल के पुत्र के निधन पर ग्राम नारायणपुर में पुष्पांजलि अर्पित करने गए थे। यहां प्रथम तल पर दिवंगत की तस्वीर रखी हुई थी। सीएम जब सीढ़ी से वहां जा रहे थे, तभी उनका पैर रोशनी के लिए खुली हुई जाल में फंस गया। जिससे उनके पैर में सरिया लग गया।

रविवार देर शाम हो हुई इस घटना के बाद सोमवार सुबह से उनकी तस्वीर वायरल हो रही है। बता दें कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री हादसे के शिकार हो चुके हैं। सन 1998-99 में जब वे सांसद थे तब वे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस दौरान उनका शरीर कई जगह फ्रैक्चर हो गया था। प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए शिवराज सिंह चौहान की मदद की थी।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल