गुजरात: बनासकांठा में लड़की पर हमला, हिन्दू संगठन भड़की तब पुलिस ने आरोपी को दबोचा

 

पुलिस ने कहा- लड़के-लड़की के बीच पहले से दोस्ती थी, पैसे की लेनदेन भी हुई है

विरोध के लिए 15 हजार लोग जुटे तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

गुजरात के धंधुका में हिन्दू लड़के किशन भरवाड की मौत को लेकर लोगों का ग़ुस्सा अभी शांत नहीं हुआ था कि शनिवार को पाटन के राधनपुर में चौधरी समाज की एक लड़की पर दूसरे धर्म के लड़के ने चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बंद का एलान करते हुए रैली का आयोजन किया गया. रैली से पहले 15 हजार से भी ज्यादा लोग इकट्ठा हुए तो पुलिस ने जांच तेज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

पाटन के एसपी अक्षयराज मकवाणा का कहना है कि हमला करने वाला लड़का भले ही दूसरे धर्म से है, लेकिन लड़की के पिता उसे पहचानते थे. लड़की और लड़के के बीच मोबाइल पर कई बार बातें हुईं हैं. दोनों के बीच में दोस्ती या प्यार जैसी बात भी हो सकती है. पुलिस के मुताबिक, रुपए के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद लड़के ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. 

एसपी अक्षयराज मकवाणा ने भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी. वहीं, रैली से पहले जुटे बीजेपी के स्थानीय नेता और पूर्व मंत्री शंकर चौधरी ने कहा कि हाल ही में एक युवक पर धंधुका में हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी और एक लड़की पर अब हमला किया गया है. आरोपियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने की कोई हिम्मत न कर सके.

इस मामले में गृहमंत्री हर्ष संधवी ने भी निष्पक्ष जांच की भरोसा दिलाया है. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. बता दें कि इसी साल अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में घटना को लेकर भाजपा के नेता लोगों के बीच पहुंचे और अपनी राजनैतिक सद्भावना भी वक्त की.

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल