सामने आया जमीन घोटाला आठ साल से प्लाट पर नही मिला कब्जा वर्षों बाद भी जमीन न मिलने से परेशान मजदूर ने तहसीलदार और पुलिस में शिकायत करके लगाई प्लाट दिलाने की गुहार।


स्वदेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

मुंगावली :- अशोकनगर जिले में आये दिन जमीन घोटाला सामने आ रहे हैं जिसके चलते विवाद की स्थितियाँ तक निर्मित हो रही हैं। ऐसा ही जमीन घोटाला मुंगावली नगर में सामने आया है जहाँ आठ साल पहले एक मजदूर ने मेहनत के पैसों से प्लाट तो खरीद लिया लेकिन आज तक उसको प्लाट नही मिला है जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा तहसील व पुलिस में करके प्लाट दिलाने की गुहार लगाई है।

दरसल देखा जाए तो दिनेश अहिरवार ने शिकायत करते हुये कहा है कि उसने काली मोदी से 2014 में 01 लाख 70 हजार रुपए मैं प्लाट का सौदा किया था जिसकी रजिस्ट्री चन्द्रेश सोनी ने की थी। लेकिन मौके पर प्लाट जितना है वह है ही नही जिसके चलते आठ साल से परेशान हो रहे हैं और किराए से रहने को मजबूर है। और बार बार कहने के बाबजूद काली मोदी ने आज तक प्लाट का सीमांकन कराकर कब्जा नही दिया है।

आखिर कैसे हो गई रजिस्ट्री और नामांतरण:-

इस मामले में चौकाने वाली बात जो सामने आ रही है वह यह है कि जब मौके पर जमीन ही नही है तो कैसे रजिस्ट्री कर दीं गई और किस आधार पर नामांतरण भी कर दिया गया। क्योकि जब भी किसी प्लाट का भूखण्ड की रजिस्ट्री होती है तो रजिस्ट्रार मौके पर जाकर भूमि का निरीक्षण करता है लेकिन यहां जब मौके पर जितनी रजिस्ट्री की गई उतनी जमीन ही नही है तो किस आधार पर उक्त गरीब युवक को पागल बनाया गया। 

जांच हो तो सामने आएंगे कई खुलासे:-

इस मामले के सामने आने के बाद कहा जा सकता है कि यदि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए तो कई मामले सामने आएंगे क्योकि किस आधार पर कागजों में हेराफेरी करके रजिस्ट्री की गई है उसका बड़ा घोटाला सामने आ सकता है। फिलहाल अभी यह जांच का विषय है कि आखिर किस आधार पर पूरी प्रक्रिया हुई या फिर एक भू माफिया का पूरा सिस्टम था जिसके तहत कागजों में ही जमीन का सौदा किया जा रहा है क्योंकि पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि हमको जो प्लाट दिया गया वह मौके पर उतना है ही नही अब देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है। क्योंकि अधिकारी जांच करने की बात कह रहे हैं

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल