भाजपा विधायक का गुस्सा:शिवपुरी में रोजगार सहायक से फोन पर कहा- आ जा नहीं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, कॉल काटकर गाली भी दी

 

मध्यप्रदेश के शिवपुरी में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की नाराजगी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे जनता दरबार में रोजगार सहायक को फोन पर धमकाते नजर आ रहे हैं, साथ ही कॉल काटने के बाद गाली भी दे रहे हैं। MLA ने कहा- 'कितनी देर लगेगी... आ जा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं… सब जानते हो मेरे बारे में।' इसके बाद उन्होंने गाली भी दी। विधायक इस बात से नाराज थे कि जानकारी के बाद भी रोजगार सहायक वहां नहीं पहुंचा था।


वीरेंद्र रघुवंशी जिले की कोलारस सीट से विधायक हैं। मामला दो दिन पुराना है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। रघुवंशी अपने विधानसभा क्षेत्र के रांची गांव में जनता दरबार लगाने पहुंचे थे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक शाम 4 बजे गांव में पहुंच गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाईं।


कुछ ग्रामीणों ने विधायक के सामने रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। शिवराज को विधायक के दौरे की जानकारी होने के बावजूद वह जनता दरबार में नहीं पहुंचा था। इसी वजह से MLA जनता की समस्याओं को लेकर उससे सवाल-जवाब नहीं कर पा रहे थे।



इससे नाराज रघुवंशी ने वहीं खड़े-खड़े शिवराज को फोन लगाया और धमकाते हुए कहा- 'आ जा नहीं मैं तो क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में…'। फोन काटने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए रोजगार सहायक को अपशब्द भी कहे।

बोले- दो साल में एक बार आया हूं

फिर ग्रामीणों के बीच गाली देते हुए विधायक ने कहा, '%$#%@ को रुकना चाहिए था ना जब मैं आ रहा हूं, मैं दो साल में एक बार आया हूं। कोई रोज आता है विधायक, 400 गांव में रोज जाएगा क्या। हिम्मत कैसे हुई उनकी जाने की।' इसके बाद विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल