बापू की पुण्यतिथि पर कालीचरण का सम्मान, पुलिसवाला पहुंचा तो हिंदू महासभा ने किया ऐसा सुलूक


 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि गोडसे आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान जब एक पुलिसकर्मी आयोजन स्थल पर पहुंचा तो हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उसे वहां से भगा दिया। इस दौरान हिंदू महासभा ने 5 हिन्दू रक्षकों को गोडसे आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित भी किया। इसमें बापू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण भी शामिल हैं। 

शासन-प्रशासन ने नहीं की आयोजन रोकने की कोशिश

हैरानी की बात यह है कि हिंदू महासभा ने इस कार्यक्रम का ऐलान हफ्ते भर पहले कर दिया गया था। इसके बावजूद शासन-प्रशासन की तरफ से इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की गई। आज कार्यक्रम के दौरान एक पुलिसकर्मी हिंदू महासभा के ऑफिस पर पहुंचा था। लेकिन हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। हिंदू महासभा के कार्यक्रम को लेकर जब क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोतिया से बातचीत की तो उन्होंने कहाकि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। वह इस मामले को लेकर बचते नजर आए



भाजपा प्रदेश अध्यक्ष यह बोले

इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिंदू महासभा ने इस दौरान हत्यारे नाथूराम गोडसे और आप्टे के गुणगान किए,उनके जयकारे लगाए। इस दौरान संत कालीचरण सहित पांच कार्यकर्ताओं को शॉल श्रीफल देकर गोडसे आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। संत कालीचरण की गैरमौजूदगी में उनका सम्मान हिंदू महासभा के प्रमोद लोह पात्र ने लिया। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहाकि भारत रत्न देने की एक प्रक्रिया होती है। ऐसा नहीं है कि सड़क चलते कोई भी भारत रत्न पा जाएगा


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल