भोपाल में BJP नेत्री की गौशाला में गायों की मौत:कुएं में मिलीं 20 लाशें, मैदान में बिखरे मिले 80 शव और कंकाल; संचालिका पर केस

 

भोपाल के पास बैरसिया तहसील में बीजेपी की नेता निर्मला शांडिल्य की गौशाला में कई गायों की मौत हो गई. गौशाला परिसर में बने कुएं में रविवार को क़रीब 20 गायों के शव मिले हैं साथ ही 50 से ज़्यादा गायों के शव और कंकाल पास के मैदान में पड़े मिले हैं. पिछले कुछ दिनों से यहां हो रही गायों की मौत के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. जनता के विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी यहां तैनात किया गया है. लोगों कि मांग है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाए. बीजेपी नेता निर्मला देवी 20 साल से गौशाला का संचालन कर रही हैं.



अभी गौशाला में 250 गाय हैं. कांग्रेस का आरोप है कि गौशाला का संचालन बीजेपी नेता कई साल से कर रही हैं. निर्मला देवी खुद को बीजेपी नेता बताती हैं. उधर कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने भी गौशाला संचालक मंडल पर गौ हत्या का मामला दर्ज कर कड़ी कारवाई करने की बात कही. साथ ही इस गौशाला को मिले अनुदान की जांच करने की भी मांग की है. 



उधर इस घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया मौके पर पहुंच गए. विरोध कर रहे लोगों को प्रशासन ने शांत कराया. लोगों का कहना है कि पखवाड़े भर में बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है. कलेक्टर ने कहा कि गौशाला का संचालन फिलहाल प्रशासन ने अपने हाथ में ले लिया है. इस घटना के बाद से इस क़स्बे में भी लोगों में ग़ुस्सा है. 

गायों की मौत के मामले में गौसेवा भारती गौशाला बसई बैरसिया की संचालिका निर्मला शांडिल्य पर एफआईआर हुई है. बैरसिया पुलिस ने धारा 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया है. गायों की मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुए हैं. मामले में गायों की पीएम रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है. 

मिर्ची बाबा भी पहुंचे गौशाला, कहा– गायें तड़प-तड़प मर गईं

मिर्ची बाबा शाम को गौशाला पहुंचे। उन्होंने कहा कि 500 गायें तड़प- तड़पकर मर गईं। उन्होंने सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की कार्यशैली की तुलना रावण से की। मिर्ची बाबा ने कहा कि बीजेपी सरकार में भूख से गायें मर रही हैं। प्रदेश के हर गौशाला का मैं खुद निरीक्षण करूंगा।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल