ब्लैकमेलिंग से तंग ASI ने खाया जहर:महिला दोस्त ने दिया था धोखा, भोपाल में मौत; गाने के शौकीन थे, आखिरी बार गाया- मेरे नैना सावन भादौ...

 


राजगढ़ के ASI राजेंद्र मालवीय ने फीमेल फ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जहर खा लिया। भोपाल में 10 दिन तक इलाज चला। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। राजगढ़ के इस पुलिस अफसर को गाने का बहुत शौक था। जिसके बाद उनका VIDEO सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। इसमें वह मेरे नैना सावन भादो... फिर भी मेरा मन प्यासा... गाते नजर आ रहे हैं। यह उनका आखिरी गाना था।

बारेलाल बैंड वाले के बेटे थे मालवीय

पूरे मध्यप्रदेश में नरसिंहगढ़ के जिस बारेलाल बैंड के नाम का डंका बजता है। ASI राजेंद्र मालवीय, उसी बैंड के मालिक बारेलाल मालवीय के बेटे थे। नरसिंहगढ़ के बारहद्वारी मोहल्ले में रहने वाले मालवीय ने वहीं के कॉलेज से बीकॉम किया था। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही पिता बारेलाल का निधन हो गया। पिता की मौत के बाद 1995 में उनका चयन पुलिस विभाग में हो गया। पिछले डेढ़ साल से राजेंद्र करनवास थाने में पदस्थ थे। ASI के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी (21), भावेश (12) और जयस (10)।

ऐसे आए महिला के संपर्क में...

दोस्तों की मानें तो नरसिंहगढ़ के रहने वाले राजेन्द्र मालवीय की पहचान कुछ समय पहले राजगढ़ में उन्हीं के गांव की रहने वाली गीता से हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। महिला ने दोस्ती में दगा करते हुए राजेंद्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान राजेंद्र ने 12 जनवरी को दोपहर साढ़े 3 बजे करनवास की एक होटल में खाना खाने के दौरान जहर की दो गोली खा ली। तबीयत बिगड़ने पर होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया था। भोपाल के निजी अस्पताल में 10 दिन तक चले इलाज के बाद उन्हें LBS अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां बचाने की तमाम कोशिशों के बाद भी दोनों किडनी खराब हो जाने से शुक्रवार को ASI राजेंद्र ने दम तोड़ दिया



मामले में धाराएं बढ़ाएगी पुलिस

पुलिस के मुताबिक नरसिंहगढ़ की रहने वाली गीता की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर ASI ने जहर खाया था। करनवास पुलिस ने गीता के खिलाफ धारा 384 के तहत मामला दर्ज किया था। ASI की मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाते हुए महिला को गिरफ्तार किया जाएगा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल