भोपाल में सड़क पर 30 फीट ऊंचा फव्वारा, देखें VIDEO:केरवा लाइन फूटी, कई दुकानों में घुसा पानी; सीवरेज लाइन बिछाने के लिए हो रही थी खुदाई

 


शहर के उपनगर कोलार में 135 करोड़ रुपये से चल रहे सीवेज नेटवर्क योजना के तहत पाइपलाइन व सीवे चैंबर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत आए दिन कोलार मुख्यमार्ग व भीतरी कालोनियों में सड़कों की खोदाई की जा रही है। संबंधित एजेंसी की लापरवाही से की जाने वाली खोदाई से आए दिन पानी की केरवा व कोलार पाइपलाइन फूट रही हैं। कई लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। पाइपलाइन फूटने से सुधार कार्य के चलते सप्ताह में एक से दो बार क्षेत्र में समय पर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। सोमवार को बीमाकुंज में केरवा डैम से आने वाली पाइपलाइन खोदाई से फूट गई। पाइपलाइन से 10 फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकलने लगा। दुकानों के आसपास पानी भर गया। स्थानीय लोगों की फूट पानी से निकलने वाले फव्वारे को देखने भीड़ उमड़ने लगी। लोगों ने पाइपलाइन लाइन फूटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। इसके बाद नगर निगम जोन-18 के संबंधित जलकार्य शाखा के अधिकारियों को सूचना मिली। फिलहाल फूटी पाइपलाइन का सुधार कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय रहवासी ब्रज साहू ने बताया कि बीमाकुंज दुकानों के सामने से निकलने वाली केरवा पाइपलाइन फूटने से कई लीटर पानी सड़क पर बह गया। आने-जाने वाले बहते हुए पानी को देखने के लिए खड़े हो गए। इससे ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित रही। बता दें कि इससे पहले कोलार में सर्वधर्म में सड़क खोदाई से पानी की पाइपलाइन फूट गई थी। बैरागढ़ चीचली, ललिता नगर, नयापुरा में भी पाइपलाइन फूटने से हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो चुकी है। पाइपलाइन फूटने के बाद नगर निगम प्राशसन के जिम्मेदार अधिकारी समय पर नहीं पहुुंचने से लोगों की नाराजगी बढ़ जाती है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल