एम पी,आगर में नकाबपोश बंदूकधारियों ने दो दुकानों के ताले तोड़े, बोरों में भरकर ले गए 30-35 लाख के सोने-चांदी के आभूषण

 


आगर मालवा में बीती रात 8-10 नकाबपोश बंदूकधारियों ने सराफा बाजार को निशाना बनाते हुए दो दुकानों में चोरी की। बदमाशों ने सब्बल से दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने दो ज्वेलरी शॉप नाकोड़ा ज्वेलर्स और सिद्ध श्री ज्वेलर्स में रखा सोने-चांदी का पूरा सामान साफ कर दिया, वहीं 4 दुकानों में चोरी करने का प्रयास भी किया। ये पूरी वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई। हाथों में बंदूक लिए बदमाशों ने देर रात 3.30 बजे से 4.30 बजे तक चोरी की।

बदमाशों ने सब्बल की मदद से पहले नाकोड़ा ज्वेलर्स के ताले चटकाए। फिर गट्ठर बनाकर दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषण ले गए। वे यहां से तीन बोरी आभूषण चोरी करते CCTV में कैद हुए। इसी तरह उन्होंने सिद्ध श्री ज्वेलर्स में भी चोरी की। यहां से करीब 35 से 40 लाख रुपए का माल चोरी होना बताया जा रहा है।

जानकारी मिलते ही सुबह ASP नवलसिंह सिसोदिया, थाना प्रभारी रणजीतसिंह सिंगार सहित FSL दल व पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस यहां CCTV कैमरा खंगालने के साथ ही पीड़ितों से भी जानकारी ले रही है।



पुलिस बना रही चोरी हुए सामान की लिस्ट

पुलिस पीड़ितों से बात कर चोरी हुए माल की लिस्ट बना रही है। ASP नवलसिंह सिसोदिया ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों ने अनुमानित 35 से 40 लाख रुपए का माल चोरी किया है। घटना के बाद SP राकेश कुमार सगर ने सराफा बाजार स्थित पुलिस सहायता केंद्र को अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से इसमें एक SI, 1 हवलदार, 4 सिपाही के साथ ही 1 ट्रैफिक पुलिस की पोस्टिंग करने के आदेश दिए हैं। यहां 100 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी भी है, लेकिन वहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी। इससे बदमाशों को किसी तरह का कोई डर नहीं रहा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल