शिवराज के ‘करीबी’सबसे बड़े बिजनेस टाइकून के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, जानिए इनके पास कितने की संपत्ति

 


दिलीप सूर्यवंशी एमपी के सबसे बड़े कारोबारी हैं। IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021की तरफ से अक्टूबर में लिस्ट जारी की गई थी। इस सूची में दिलीप सूर्यवंशी को एमपी का सबसे अमीर आदमी बताया गया था। देश में अमीर व्यक्तियों की सूची में उनका नाम 377वें नंबर है। पिछले साल वह 353वें नंबर पर थे। लाइम लाइट्स से हमेशा दूर रहने वाले दिलीप सूर्यवंशी का कारोबार एमपी समेत दूसरे राज्यों में फैला हुआ है। आइए बताते हैं कि दिलीप सूर्यवंशी के पास कितनी की संपत्ति है।

आईआईएफएल की लिस्ट के मुताबिक दिलीप सूर्यवंशी के पास अक्टूबर 2021 तक 4100 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। मगर 2020 की तुलना में उनकी रैंकिग अमीर लोगों की सूची में गिरी है। उस साल उनकी संपत्ति 2800 रुपये थी। एमपी से अमीर लोगों की सूची में दिलीप बिल्डकॉन के पार्टनर देवेंद्र जैन का भी नाम था। वह प्रदेश के एक बड़े आईपीएस अधिकारी के भाई हैं। सीबीआई की छापेमारी में देवेंद्र जैन भी रडार पर हैं।

दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी ज्यादातर कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करती है। दिलीप बिल्डकॉन के पास कई राज्यों में हाईवे का काम है। एमपी में ज्यादातर हाईवे निर्माण में दिलीप सूर्यवंशी की भूमिका है। कंपनी का नाम दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड है। कंपनी शेयर बाजार में भी रजिस्टर्ड है। एक समय में इनकी कंपनी ने ग्राहकों को अच्छा रिटर्न दिया था।

दिलीप सूर्यवंशी की मां नहीं चाहती थी कि उनका बेटा नौकरी करे। पिता पुलिस सेवा में थे। हमेशा उनका तबादला होते रहता था। इसकी वजह से परिवार को काफी परेशानी होती थी। दिलीप सूर्यवंशी की शुरुआती पढ़ाई लिखाई भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके स्थित बारदारी स्कूल से हुई है। उसके बाद उन्होंने 1979 में जबलपुर से सिविल इंजीनियरिंग की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी नहीं की और खुद का बिजनेस स्थापित किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिलीप को अपनी बिजनेस स्थापित करने के लिए शुरुआती दौर में काफी संघर्ष करने पड़े थे। पैसों की कमी को पूरा करने के लिए उन्हें अपनी पत्नी के गहने तक गिरवी रखने पड़े थे। दिलीप ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बच्चे के जन्म पर मिठाई बांटने के लिए एक दोस्त से दो सौ रुपये उधार लेने पड़े थे। दिलीप ने अपनी कंपनी की स्थापना 1988 में की थी। शुरुआती दौर में इन्हें छोटे-छोटे काम मिलते थे। दिलीप सूर्यवंशी के दो बेटे हैं, दोनों पिता के ही बिजनेस को संभाल रहे हैं।

वहीं, आधिकारिक रूप से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एक रिश्वत कांड से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक दिलीप बिल्डकॉन के एक कर्मचारी एनएचआई के अफसर को 20 लाख रुपये की रिश्वत दे रहा था। इसी मामले में उसे गिरफ्तार किया गया है। दिलीप सूर्यवंशी को सीएम शिवराज सिंह चौहान का करीबी बताया जाता है। कंपनी के पार्टनर देवेंद्र जैन को सीबीआई ने हिरासत में लिया है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल