ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने नाले में उतरकर की सफाई, गंदगी देख खुद को नहीं रोक पाए ।

 


नगर निगम के अफसर और कर्मचारी किस तरह शहर में काम कर रहे हैं शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इसकी पोल खोल दी। उन्होंने एक बार फिर यह बता दिया कि अफसरों को शहर में गंदगी, खराब सड़कें, टूटे चेंबर देखने तक की फुर्सत नहीं है। ये अफसर फाइलों से निकलना ही नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि मंत्री को एक बार फिर नाले में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है।



निगम के अधिकारियों को हाईकोर्ट भी कई बार तलाड लगा चुका है, लेकिन जिम्मेदारी तय नहीं होने से हालात बदतर ही हो रहे हैं। शहर के वार्ड-1 में जब ऊर्जामंत्री पहुंचे तो कचरे से भरा नाला जाम था। यह देखकर ऊर्जामंत्री ने अपने हाथ की आस्तीन चढ़ाई और उतर गए नाले में। उन्होंने वहां सफाई कर नगर निगम कें अफसरों को आइना दिखाया है। इसके बाद भी अफसरों पर कोई एक्शन किसी ने नहीं लिया है।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार शाम को शहर के वार्ड-1 का भ्रमण करने और यहां को लोगों की समस्याओं को जानने के लिए निकले थे। जब वह पहुंचे तो वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए थे, साथ ही नाला चौक होने पर वहां गंदगी और बीमारी फैलने का खतरा था। इतनी गंदगी देखकर वह खुद को रोक नहीं सके। ऊर्जा मंत्री ने नगर निगम के अफसरों को फोन पर फटकार लगाई। इसके बाद फावडा मांगा और स्वयं ही नाले की सफाई के लिए उतर गए। नाला साफ करते हुए बोले इस काम में बडी लापरवाही है। इस प्रकार अगर क्षेत्र में नगर निगम के अफसर व कर्मचारी कार्य करेंगे तो किसी को बख्शा नही जाएगा। उन्होंने समस्याओं को देखा और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में किया जाए। अगर आपके पास कोई समस्या आती है तो उसका निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

बिजली, पानी व सीवर सबसे बड़ी समस्या

ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड-1 के जाटवपुरा की विभिन्न गलियों में भ्रमण किया। जहां स्थानीय लोगों ने बिजली, पानी व सीवर की समस्या बताते हुए कहा कि क्षेत्र में सीवर चौक रहते हैं जिससे घरों में गंदा पानी भरा रहता है। जिस कारण बीमारियां फैलती हैं। साथ ही कहा कि बिजली बिल अधिक दिये जा रहे हैं, जिस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने तत्काल अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।

जब मैं क्षेत्र में आऊंगा तभी आप सफाई करोगे

- ऊर्जा मंत्री तोमर किशनबाग पहुंचे तो क्षेत्रीय जनता ने नाला चौक होने की शिकायत करते हुए कहा कि नाले की सफाई नहीं की जाती है जिस कारण सीवर चौक हो जाते हैं, अगर समय पर नाले की सफाई की जाए तो गंदगी नही फैलेगी और बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या से निजाद मिल जाएगी। इसके साथ ही रामाजी के पुरा का भ्रमण कर क्षेत्र की समस्याओं को देखा तो वहां भी नाला सफाई को लेकर आमजन ने शिकायत की है। जिस पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जब मैं क्षेत्र मे आउंगा तभी आप काम करोगे क्या। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्रीय समस्याओं को देखना चाहिए तथा उसी दिन उस समस्या का निराकरण करना चाहिए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल