जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करवाने हेतु ज्ञापन कलेक्टर की अनुपस्थिति में श्री मान अपर कलेक्टर श्री नरोत्तम भार्गव को दिया गया

अर्चना शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

मुरैना, आज दिनांक 29/12/2021 को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित करवाने हेतु ज्ञापन  कलेक्टर  की अनुपस्थिति में  अपर कलेक्टर  श्री नरोत्तम भार्गव  को दिया एवम  अपर कलेक्टर  के द्वारा शीघ्र बैठक आयोजित करवाने के लिए आश्वाशन दिया गया, ज्ञापन में बताया गया कि सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक/एफ 5_6/2013/1_15/क. दिनाक14/01/2019 में तीन माह में एक बार एवम वर्ष में चार बार परामर्श दात्री की बैठक अनिवार्य रूप से करवानी है परन्तु मुरैना जिले मैं अभी तक एक बार भी परामर्श दात्री बैठक नही बुलाई गई है अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि अति शीघ्र परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन करवाया जाय , ज्ञापन देने बालों में मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के मुरैना जिलाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार शर्मा, प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री मुन्नालाल शर्मा , शिक्षक कांग्रेस मुरेना के जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा जी , श्री मुंगाराम पाराशरजी , श्री उमेशशर्माजी, श्री भगवती मुद्गल, श्री अखलेश उपाध्याय, श्री विनोद शर्मा, श्रीरामबीरमुद्गल, , श्रीहेमेंद्र शर्मा , श्रीरामविलास दंडौतियां श्रीसुरेश पाठक  एवम अन्य संगठनों के कर्मचारी उपस्थित थे ।


परामर्श दात्रि समिति की बैठक समय पर आयोजित ना होने से कर्मचारीयों को होने वाले नुकसान के मुख्य बिंदु 1 पूर्व में आयोजित की गई परामर्श धात्री समिति की पुर्व में बुलाई गई बैठक में जो भी मांगे रखी गई थी उनका पालन प्रतिवेदन आज दिनांक तक प्राप्त नही हुआ ना ही किसी भी समस्या का निराकरण कर उसकी जानकारी दी गई,2_ कर्मचारियो के एरियर, वेतनवृद्धि , एवम समय पर वेतन भुगतान संबंधी समस्याएं समय पर शासन प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रही है और ना ही समय पर कर्मचारियों को भुगतान हो पा रहा है,3 _ जिले में बीआरसीसी एवम शेष खंड अकादमिक समन्वयक एवम जन शिक्षक की प्रतिनियुक्ति आज दिनांक तक नही हो पाई है एवम जिले में कही संस्थाओं में वरिष्ठ कर्मचारी का चार्ज कनिष्ट कर्मचारी पर है जो कि अवेधानिक है फिर भी शासन द्वारा कार्यवाही नहीं हो पा रही है ।




Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल