कपडा पर जीएसटी दर बढ़ाने का फैसला वापिस होने से सूरत कपड़ा बाजार मे हर्ष की लहर ।


 अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

सूरत ,आज दिनांक 31/12/2021 को फोस्टा ने जीएसटी काऊन्सलिंग की मीटिंग के बाद भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 जिसमे कपडे. पर जीएसटी दर 5% से 12% दिनांक 01/01/2022 से लागू होने वाली थी उसको काऊन्सलिंग मीटिंग मे स्थिगित किया गया। जिसमे सूरत कपड़ा बाजार मे हर्ष की लहर चली। व्यापारी ने फोड. के आपस मे मिठाई खिलाकर एक दुसरे को बधाईया दी तथा कहा कि आज का जीएसटी काऊन्सलिंग का निर्णय टेक्सटाईल हित मे है साथ ही देश के छोटे-छोटे व्यापारीयो व 1,000/ रू से कम की लागत वाली जनता पर महंगाई की मार से बचायेगा। फोस्टा ने आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमन जी, कपडा. मंत्री श्री पियुष गोयल जी, कपडा. राज्यमंत्री की श्रीमति दर्शना जरदोश जी एवं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल एवं सूरत-नवसारी सासंद एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री सी.आर.पाटील एवं जीएसटी काऊन्सलिंगसदस्यों को पत्र देकर आभार व्यक्त किया।फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री चम्पालाल बोथरा ने बताया कि वित्तमंत्री को आगामी दिनो मे देश के सभी आगेवान संस्थाओं के साथ संवाद कर भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 14/2021 दिनांक 18/11/2021 जो स्थिगित की है उसे निरस्त कर सूरत मे टेक्सटाईल उद्योग को प्रोत्साहित करना चाहिये तथा सूरत मे टेक्सटाइल मेघापार्क, गारमेन्ट हब,एवं एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ-साथ घरेलू उत्पादन व रोजगार को बढाने का प्रयास करना चाहिये।



Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल