आज सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी की दर 5% से 12% बढ़ाने के विरोध में सूरत के 185 मार्केट के 65000 दुकानदार व्यापारी भाईओ ने सम्पूर्ण बंद रख के सरकार से 5% जीएसटी रखने की माँग की ।

अंजना मिश्रा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस

     गुजरात ,आज दिनांक 30/12/2021 गुरूवार को फोस्टा ने भारत सरकार के जीएसटी दर 12% के विरोध मे सम्पूर्ण कपडा 165 मार्केट की 65,000 दुकानो का व्यवसाय बंद रखकर विरोध किया।फ़ोस्टा ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी, वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमन जी को पत्र भेजकर कल की जीएसटी काऊन्सलिंग मीटिंग मे 5% से 12% की गई जीएसटी की अधिसूचना को स्थिगित कर सभी आगेवान सगंठनो से सवांद कर पुन: 5% करने का पत्र / मेल दिया है। साथ ही सभी राज्यो के मुख्यमन्त्री एवं वित्तमंत्री के साथ जीएसटी काऊन्सलिंग सदस्यो को ज्ञापन भेजकर कपडा उघोग को राहत देने के लिये मांग किया है।

     आज सूरत कपडा उघोग बंद रहने से 150 करोड. रूपये के व्यापार का नुकसान हुआ है परंतु जीएसटी दर 12% को हटाने के लिये सभी व्यापारी सकल्पबद्ध है। आज के सफलतापूर्ण बंद से फोस्टा ने सभी सहयोगी संस्थाओ का तथा बाहर गांव की सभी मण्डियो का आभार व्यक्त किया तथा कल की जीएसटी काऊन्सलिंग की मीटिंग के बाद सभी से एकराय बनाकर आगे की रणनीति तय करने का निश्चय किया है ।

आज सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी की दर 5% से 12% बढ़ाने के विरोध में सूरत के 185 मार्केट के 65000 दुकानदार व्यापारी भाईओ ने सम्पूर्ण बंद रख के सरकार से 5% जीएसटी रखने की माँग की अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, महामंत्री चंपालाल बोथरा फोस्टा।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल