प्रधानमंत्री तक पहुंची नून नदी की बहाली की चर्चा


 (सुनील शर्मा उत्तर प्रदेश ब्यूरो प्रमुख प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस)

उरई , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज मन की बात में स्थानीय नून नदी के पूर्णोधार की चर्चा किए जाने से यह ओर जनपद खुशी से झूम उठा है । नून जिले की बरसाती नदी है जो झांसी से निकलकर कोंच तहसील जालौन ब्लाक से होती हुई महेवा ब्लाक में यमुना विसर्जित हो जाती है । एक दशक पहले तक इस नदी से कोंच जालौन और महेवा ब्लाक के ग्रामीण अपनी सभी जरूरत पूर्ण करते थे पीने के लिए भी इसके पानी का इस्तेमाल होता था और किसान अपने फसलों को भी नदी से सींच लेते थे सबसे बड़ी बात यह कि यह नदी गर्मी के मौसम में भी नहीं सूखती थी लेकिन पिछले वर्षों से प्रदूषण और अतिक्रमण के कारण इस नदी को ग्रहण लग गया जिससे नदी विलुप्त होने के कगार पर पहुँच गई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कार्यभार सँभालते ही ऐसे बचने की पहल की उन्हें सांसद भानु प्रताप वर्मा जो अब केंद्रीय राज्य मंत्री बन चुके है से पूरा समर्थन मिला जिससे वे और उत्साहित हुई उनके प्रयासों से हजारों ग्रामीण भी जुट पड़े जिन्होंने नदी की सफाई और गहरीकरण में योगदान दिया ग्राम पंचायतों ने मनरेगा के बजट इसके लिए खोल दिया सभी की मेहनत रंग लाई नदी फिर से लबालब दिखाई देने लगी तो इसकी चर्चा प्रधानमंत्री के कानों तक पहुंच गई आज प्रधानमंत्री के मुंह से इसकी सराहना सुनकर जिले के लोग गदगद हो गए ।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल