मुंगावली ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने एसडीएम महोदय को सौंपा ज्ञापन


 उमेश शर्मा प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

मुंगावली-- आज 29 नवंबर दिन सोमवार को ब्लॉक मुंगावली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं ने अपनी न्यायोचित एवं वैधानिक मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन को अनुभाग अधिकारी महोदय मुंगावली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के द्वारा स्थानीय समस्याओं पर भी अनुविभागीय अधिकारी महोदय को अवगत कराया गया कोरोना ड्यूटी पर महिला बाल विकास द्वारा ₹300 दिया जाना है परंतु उक्त भुगतान अभी तक नहीं हुआ कोरोना ड्यूटी मे लगे सभी कर्मचारियो को अतिरिक्त मानदेय दिया जाना है परंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को अदरक मानदेय का अभी तक कोई प्रावधान नहीं किया गया तथा अन्य स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया गया ज्ञापन कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा एवं मुंगावली ब्लॉक की अध्यक्ष श्री बंदना वेध द्वारा ज्ञापन का वाचन किया गया ज्ञापन कार्यक्रम में परियोजना मुंगावली की सैकड़ों कार्यकर्ता सहायका

 उपस्थित रही।

प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं

(1) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए शतावरी सामाजिक सुरक्षा दी जाए उन्हें उच्च श्रेणी में शामिल किया जाए

(2) नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी स्कूल एवं उसमें कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्री प्राइमरी टीचर एवं सहायिका को असिस्टेंट टीचर योगिता अनुसार पदोन्नत किया जाए।

(3) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 15 सो रुपए की कटौती विगत शासनकाल में की गई थी उसे निरंतर किया जाए तथा शीघ्र भुगतान किया जाए।

(4) आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की सेवानिवृत्ति पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 1 लाख रुपए तथा सहायका को रुपए 75000 देने की घोषणा की गई थी जो प्रशिक्षित है सेवानिवृत्त कार्यकर्ताओं सहायिकाओं को शीघ्र राशि का भुगतान किया जाए।

(5) मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कार्यरत है पुणे जनसंख्या के आधार पर पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र घोषित किया जाए अतः सहायिका की भर्ती की जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के पास विभागीय कार्यों का अत्याधिक बोझ है अतः आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की ड्यूटी अन्य विभाग में ना लगाई जाए इस संदर्भ में प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा समस्त कलेक्टर को लेख पत्र क्रमांक 4107 ए/319/2019/50-2ए एन दिनाक18/11/2019का पालन किया जय

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल