हमारी मौत का जिम्मेदार...’ दीवार पर कोयले से सुसाइड नोट लिखकर किसान ने लगा ली फांसी


 मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक किसान ने दीवाल पर सुसाइड नोट लिख फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बीती रात 1:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईशानगर थाना क्षेत्र के पचलोरन पुरवा में रहने वाले अशोक पांडे का अपने ही चाचा एवं चचेरे भाइयों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। मृतक अशोक पांडे के भाई महेंद्र का कहना है कि हमारी पैतृक जमीन पर चाचाओं का कब्जा था। आरोपी चाचा बालादीन पांडे ना तो जमीन पर खेती करने दे रहे थे और ना ही जमीन का बंटवारा कर रहे थे।

जमीन को लेकर रहता था परेशान

मृतक अशोक पांडे की तीन बेटियां एवं एक बेटा है। परिवार के लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मृतक अशोक अपनी जमीन और खेती-बाड़ी को लेकर बेहद परेशान था। वह लगातार अपने परिवार के लोगों से इस बात का जिक्र भी कर रहा था। वह कहता था कि अगर जमीन नहीं मिली तो उसकी तीन बेटियों उसके बेटे एवं उसकी बुजुर्ग मां का क्या होगा। जमीन बंटवारे के लिए अशोक कई बार अपने चाचा के पास गया। हाथ-पैर भी जोड़े, लेकिन उसके चाचा ने उसकी कोई बात नहीं सुनी।



सुसाइड नोट में लिखी यह बात

आखिरकार परेशान होकर अशोक पांडे ने अपने मकान की छत पर बने कमरे में फांसी लगा ली। मरने से पहले अशोक पांडे छत की दीवाल पर कोयले से एक सुसाइड नोट भी लिख गया। इसमें उसने लिखा कि वह जमीन के विवाद के चलते फांसी लगाकर मर रहा है और उसकी मौत के जिम्मेदार उसके चाचा एवं उसके चचेरे भाई हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ईशानगर थाना प्रभारी कमल सिंह सेंगर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी कमल सिंह का कहना है कि मामला सुसाइड का है। मृतक ने दीवाल पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है। एफएसएल की टीम मौके पर है और फिंगरप्रिंट एक्सपर्टस को बुलाया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों के आधार पर की जाएगी|

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल