औबेदुल्लागंज में दो सूने मकानों में हुई चोरी की बढ़ी वारदात। जांच में जुटी पुलिस, डॉग स्कॉड के साथ पहुँचे फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट।


 ऋषभ यादव प्रखर न्यूज व्यूज एक्सप्रेस भोपाल

औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज शिव दिग्विजय कालोनी स्थित दो सूने मकानों में चोरों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।बताया गया है कि,लगभग 2 लाख रुपये नकदी एवं कई तोला सोना जिसकी कीमत लाखो रुपये है।चोर ले उड़े। घटना की जानकारी मिलते ही शिकायत औबेदुल्लागंज थाने में की गई है।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मनीष दुबे की माता का निधन हो जाने के कारण औबेदुल्लागंज में ही स्थित, पुराने मकान पर गए हुए थे। आसपास के लोगों ने जानकारी दी तो वह घर वापस लौटे, उन्हें मकान के मेन-गेट सहित अन्य दरवाजों का ताला टूटा मिला। उनके घर के अंदर जाने पर चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा दिखा एवं आलमारी का लॉकर टूटा पाया गया।बताया जा रहा है कि,चोरों ने दो लाख रुपये की नगदी तथा लाखो के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। मनीष दुबे के सामने स्थित गोपाल उइके के मकान में भी चोरों ने हाथ साफ किया।गोपाल उइके ने बताया कि,हम सपरिवार शादी में गये हुये थे, वापिस आकर देखा तो अज्ञात चोरों ने घर के जेवरात सहित घर मे रखे 5,000 नगदी चुरा ली गई। इसकी हमने औबेदुल्लागंज थाने में शिकायत की है।वहीं मनीष दुबे द्वारा भी वारदात की सूचना औबेदुल्लागंज थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरिओम पटेल अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पहुँचे। पुलिस द्वारा मौका वारदात पर डॉग स्काट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट सहित मौके पर पहुंच कर मुआयना किया गया। कॉलोनी में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस द्वारा परिजनों सहित पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल चोरी के बारे में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है पुलिस द्वारा चोरी गए सामान सहित पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

"मनीष दुबे की शिकायत के बाद पुलिस ने बारीकी से जांच प्रारंभ की है।आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।"

मलकीत सिंह

एसडीओपी, औबेदुल्लागंज

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल